Rajasthan

CM Gehlot Laid The Foundation Stone For 30 Km Longr Roads – सीएम गहलोत बोलेः ‘कोरोना से आर्थिक हालात बिगड़े, विकास में फिर भी कमी नहीं आने देंगे’

-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विराट नगर में 30 किमी. लंबी सड़क का किया शिलान्यास, सड़कों का जाल बिछाना भी सरकार की पहली प्राथमिकता

जयपुर। कोरोना काल के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को जयपुर जिले के विराट नगर विधानसभा क्षेत्र में 30 किलोमीटर लंबी सड़क का वर्चुअल शिलान्यास किया। इस मौके पर शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अगर जनप्रतिनिधि रुचि लेते हैं तो काम होते हैं, भले ही किसी ही पार्टी की सरकार हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में आर्थिक स्थिति बिगड़ी है, 80 प्रतिशत रेवेन्यू कम हो गया है, लॉकडाउन बढाना पड़ रहा है। लेकिन लेकिन वित्तीय प्रबंधन अच्छा करेंगे और प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे। सीएम गहलोत ने कहा कि अच्छी गुणवत्ता की सड़कों का जाल बिछाना हमारी टॉप प्रायोरिटी में है।

सीएम ने कहा कोरोना की जंग भी हम साथ में लड़ रहे हैं, एक भी व्यक्ति की जान ना जाए, यह हमारा ध्येय है, जब तक आप लोग साथ नहीं देंगे तब तक यह संभव नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों का विकास सड़कों से ही सम्भव है, लोन लेना पड़ा तो लोन लेंगे लेकिन अच्छी सड़कें बननी चाहिए। सड़कों के कार्य समयबद्ध रुप से पूरे होने चाहिए, सड़कें गुणवत्तापूर्ण भी बननी चाहिए। मेंटिनेंस पीरियड अब 3 साल से बढाकर 5 साल किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2021-22 के बजट में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5-5 करोड़ रूपए की लागत से नोन-पेचेबल अथवा मिसिंग लिंक के कार्य किए जा रहे हैं। इसके लिए 1000 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। पूरे प्रदेश में सड़क विकास, राजमार्गों के विकास, आरओबी एवं पुल निर्माण के लिए कुल 12 हजार 198 करोड़ रूपए का प्रावधान इस वर्ष के बजट में किया गया है।

दौसा जिले में पानी की किल्लत
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि पिछले दिनों मैंने पानी को लेकर मीटिंग ली। पानी की किल्लत से दौसा जिला पूरा जिला बर्बाद है, बांदीकुई में तो हालात बहुत खराब हैं। विराटनगर में भी पानी की समस्या है,उसे भी हल करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन में भारत सरकार हमारे साथ अन्याय कर रही, इसमें 90-10 का अनुपात होना चाहिए था।

असली जंग अस्पताल में नहीं मैदान में जीती जाएगी
मुख्यमंत्री ने सड़क शिलान्यास कार्यक्रम में कहा कि कोरोना काल में असली जंग अस्पताल में नहीं बल्कि मैदान में जीती जाएगी। सभी को मिलकर इस जंग में लड़ना है। वैक्सीनेशन हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए, कोरोना वैक्सीन की जिम्मेदारी भी भारत सरकार को लेनी चाहिए थी। मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों से आह्वान करते हुए कहा कि इस कठिन समय में हम जनता के साथ खड़े रहें। मानवता सबसे बड़ा धर्म होना चाहिए, भारत सरकार वैक्सीन के लिए रोडमैप नहीं बना पाई।

सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखे , लेकिन उन पर समय से ध्यान नहीं दिया। इसलिए दिक्कतें ज्यादा आ रही हैं। तीसरी लहर बच्चों के लिए घातक होगी।
इसलिए हमें चौकन्ना रहना पड़ेगा। हमने एम्बुलेंस फ्री कर दी, सम्मानजनक दाह संस्कार की व्यवस्था की। केन्द्र और राज्य सरकारों को मिलकर काम करना पड़ेगा। एक-दूसरे की भावना समझनी पड़ेगी। चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों को प्रेरित करें। अभी तक भी कई लोगों ने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है।

विधायकों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
सड़क शिलान्यास कार्यक्रम में विराटनगर विधायक इन्द्राज गुर्जर ने कहा कि इस सड़क से क्षेत्र के लोगों को कई तरह के फायदे मिलेंगे। विराटनगर विस क्षेत्र को ढाई साल में करीब 125 करोड़ की सड़कें स्वीकृत होने पर विधायक गु्र्जर ने मुख्यमंत्री का आभार भी जताया।

क्षेत्र के लिए और भी कई महत्वपूर्ण सौगातें सीएम ने दी। कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार बेहतरीन काम कर रही है। जमवारामगढ विधायक गोपाल मीणा ने कहा कि सीएम के नेतृत्व में कोरोना मैनेजमेंट का बेहतरीन काम हुआ है। जनता ने राज्य सरकार के कार्य को सराहा है, क्षेत्र में विकास के भी हुए कई महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं। जमवारामगढ़ विधायक ने सीएम के समक्ष ईसरदा बांध योजना में जमवारामगढ को प्रथम चरण में लेने की मांग भी की, फिलहाल ईसरदा बांध योजना को दूसरे चरण में शामिल किया गया है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj