Business
हैदराबाद से लंदन जाना हुआ आसान, एयर इंडिया ने शुरु की डॉयरेक्ट फ्लाइट – niralasamajnewsviews.com

Nirala Samaj – niralasamajnewsviews.com, हैदराबाद। हैदराबाद से लंदन के लिए एयर इंडिया की पहली सीधी उड़ान शुक्रवार को यहां जीएमआर हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से शुरू की गई। राष्ट्रीय वाहक की उड़ान एआई 147 ने शुक्रवार सुबह हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी। इस अवसर पर हवाई अड्डे के वरिष्ठ अधिकारी, एयर इंडिया और अन्य हितधारक टर्मिनल पर उपस्थित थे।
एयर इंडिया की नॉन-स्टॉप