होने वाली दुल्हन ने छपवाया अनोखा कार्ड, रद्दी में नहीं फेंक पायेंगे मेहमान, देखते ही तारीफ करने लगे ससुराली

शादी-ब्याह का सीजन आ चुका है. हर दिन आपको अपने कानों में शहनाई बजते सुनाई देता ही होगा. एक दिन में कई-कई शादियां हो रही हैं. लगभग सारे बैंक्वेट हॉल्स फुल हैं. शादी का सीजन शुरू होते ही बाजार में रौनक छा जाती है. लोग खरीददारी में बिजी हो जाते हैं. दूल्हा और दुल्हन अपने इस ख़ास मौके को यादगार बनाने के लिए जो सम्भव होता है, वो करने लगते हैं.
शादी के इस कार्यक्रम में अब इन्विटेशन कार्ड्स को भी स्पेशल बनाने का चलन शुरू हो गया है. पहले लोगों के लिए ये कार्ड्स ज्यादा जरुरी नहीं होता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब होने वाली दूल्हा और दुल्हन अपने शादी के कार्ड को भी यूनिक बनाने की कोशिश करते हैं. इस कोशिश में कई बार ये कार्ड्स वायरल हो जाते हैं. ऐसे ही एक यूनिक आइडिया को लोगों के सामने दिखाया होने वाली दुल्हन सोनाली ने. लोग सोनाली के आइडिया की काफी तारीफ कर रहे हैं.
बड़े काम का कार्ड
सोनाली को ये चिंता थी कि लोग अक्सर शादी के कार्ड को रद्दी में फेंक देते हैं. एक बार इन्विटेशन मिल जाने के बाद लोगों के लिए ये कार्ड्स किसी काम के नहीं होते. ऐसे में इन्हें फेंक दिया जाता है. भले ही ये कार्ड्स कितने ही महंगे क्यों ना हो? ऐसे में सोनाली ने ऐसा कार्ड बनवाने का फैसला किया जिसे लोग फेंक ही ना पाएं. उसने अपनी शादी का कार्ड रुमाल के ऊपर प्रिंट करवा लिया. इससे कार्ड पढ़ने के बाद लोग यूज भी कर पाएंगे.
.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Marriage news, Unique wedding, Viral news
FIRST PUBLISHED : April 23, 2024, 09:34 IST