Rajasthan
होली की मस्ती का बेहद अनूठा और अहम पात्र है 'महरी', जानें क्या है इसकी खासियत

Jaipur News: राजस्थान के शेखावाटी जनपद में होली पर चंग और गिंदड़ लोक नृत्य के आयोजनों की परंपरा है. इन लोक नृत्यों में नर्तकों और दर्शकों के रूप में व्यापक जन भागीदारी रहती है. कहा जाता है कि चंग और गिंदड़ लोक नृत्यों का आनंद पाने के लिए लम्बा-चौड़ा धन नहीं बल्कि उमंगों की संचित पूंजी खर्च करने की आवश्यकता होती है. इनमें एक अहम पात्र होता है ‘महरी’. महरी वो पात्र जो इस कला में न केवल रंग भरती हैं बल्कि वह विशेष भाव भंगिमापूर्ण के नृत्य का उत्कृष्ट नमूना भी होता है. फोटो: मनोज शर्मा चूरू