होली के रंग में कुछ ऐसे लाल-पीले हुए सितारे, अमिताभ-करीना समेत इन सेलेब्स ने दी फैंस को होली की शुभकामनाएं
बॉलीवुड सितारे आम लोगों की तरह आज होली के जश्न में डूबा हुआ है. हमेशा की तरह इस बार भी होली को लेकर बॉलीवुड में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. बॉलीवुड के सितारे होली को अलग-अलग स्टाइल में सेलिब्रेट करते हैं. कई बार ये सितारें शूटिंग के सिलसिले में बाहर रहते हैं तो कई बार किसी वजह से अपने करीबी से दूर, लेकिन इस बार की होली बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लिए बहुत खास है. खास इसलिए क्योंकि बॉलीवुड के ज्यादातर सितारे इस बार अपने परिवार के साथ होली मना रहे हैं.
सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स को होली की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. तो देरी किस बात की. चलिए जानते हैं आपके चहेते सितारे होली के मौके पर फैन्स को कैसे विश कर रहे हैं.
बच्चन परिवार की होली
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपनी वाइफ जया बच्चन (jaya bachchan)संग एक अनदेखी फोटो शेयर कर फैन्स को होली विश किया है. इस फोटो में अमिताभ अपनी लविंग वाइफ जया के माथे पर गुलाल लगाते हुए दिख रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए बिग बी कैप्शन में लिखते हैं- ‘होली की अनेक अनेक शुभकामनाएं.’ फोटो में जया बच्चन पीले एथनिक सूट में दिख रही हैं तो वहीं अमिताभ बच्चन, ह्वाइट कुर्ता-पायजामा के ऊपर पिंक जैकेट में देख रहे हैं. फोटो में अमिताभ की पोती नव्या नवेली नंदा भी दिखाई दे रही हैं.
अमिताभ बच्चन-जया बच्चन ( फोटो साभार -@amitabhbachchan/ instagram)
ईशा देओल की हैप्पी होली
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल (Esha Deol) अपने दोनों बेटियों राध्या और मिराया और पति भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) के साथ होली खेलते हुए कई सारी फोटो शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ईशा ने अपने फैन्स को होली की शुभकामनाएं दी है. सामने आई इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे उनकी बेटियां उनके चहरे पर रंग लगा रही हैं. वहीं ईशा अपने पति के उपर रंग फेंकती हुई देखी जा सकती हैं.
ईशा देओल सेलिब्रेट होली ( फोटो साभार -@imeshadeol/ instagram)
शादी के बाद मौनी रॉय की पहली होली
बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) और अपने पति सूरज नाम्बियार (Suraj Nambiar) संग शादी के बाद अपनी पहली होली सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी पहली होली की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर अपने चाहने वालों को होली विश किया है और अपना होली लुक दिखाया है. मौनी रॉय अपने पति के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखती हैं, ‘आपकी जिंदगी में खुशियों, प्यार और हंसी का रंग हमेशा के लिए घुले रहे. हैप्पी होली.’ फोटो में मौनी, सूरत के पैरों में रंग लगाती दिख रही हैं.
मौनी रॉय पति सूरज नाम्बियार ( फोटो साभार -@imouniroy/ instagram)
गदर -2 के सेट पर सनी देओल की होली
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) अपकमिंग फिल्म गदर 2 (Gadar 2) की शूटिंग सेट पर फिल्म के टीम और डायरेक्टर अनिल शर्मा के संग होली सेलिब्रेट कर रहे हैं. सनी के होली सेलिब्रेशन के एक वीडियो को डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ट्विटर पर शेयर किया जिसमें सनी देओल की मस्ती देखी जा सकती है.
कुछ लम्हे कुछ पल हमेशा रह जाते हैं और जीवन में रंग बिखेरते हैं।ये वही लम्हा है वही रंग हैं, जो हमेशा रहेंगे।तारा सिंह और जीते के संग रंगीन रंगो में रंगे रंगे लम्हे ।#gadar2 की team की तरफ़ से आप सबको होली की बधाइयाँ ॥ 🙏🙏@iamsunnydeol @iutkarsharma @ameesha_patel @ZeeStudios_ pic.twitter.com/7RhuAJMClR
— Anil Sharma (@Anilsharma_dir) March 18, 2022
अनिल शर्मा, होली के वीडियो को शेयर करते हुए लिखते हैं, ‘कुछ लम्हे कुछ पल हमेशा रह जाते हैं और जीवन में रंग बिखेरते हैं. ये वही लम्हा है वही रंग हैं, जो हमेशा रहेंगे. तारा सिंह और जीते के संग रंगीन रंगो में रंगे लम्हे. गदर 2 की टीम की तरफ से आप सबको होली की बधाइयां.’ सनी देओल का अंदाज खूब पसंद आ रहा है.
करीना-जेह की होली
करीना कपूर और जेह (फोटो साभार -@kareenakapoorkhan/instagram)
करीना कपूर (Kareena Kapoor) बेटे जेह के साथ अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर कर फैन्स को होली विश की हैं. फोटो में करीना अपने बेटे को गोद में लिए रेत का किला बनाती दिख रही हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- होली विश किया है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Amitabh Bachachan, Esha deol, Jaya bachchan, Kareena kapoor, Mouni Roy