होली मिलन समारोह में भजनों की बही रसधारा | The flow of hymns in Holi Milan ceremony
जयपुरPublished: Mar 31, 2024 07:12:18 pm
राष्ट्रीय नामदेव छीपा समाज महासभा समिति (राष्ट्रीय महासभा) राजस्थान प्रांत, नामदेव छीपा समाज महासभा समिति सांगानेर, नामदेव छीपा समाज जिला हितकारिणी जयपुर-ग्रामीण की ओर से होली मिलन समारोह सांगानेर स्थित एक गार्डन में आयोजित हुआ।
राष्ट्रीय नामदेव छीपा समाज महासभा समिति (राष्ट्रीय महासभा) राजस्थान प्रांत, नामदेव छीपा समाज महासभा समिति सांगानेर, नामदेव छीपा समाज जिला हितकारिणी जयपुर-ग्रामीण की ओर से होली मिलन समारोह सांगानेर स्थित एक गार्डन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित हुई। उत्सव में सभी लोगों ने आनंद लिया। भजन पर सभी सदस्य झूम उठे। सदस्यों ने समारोह में समाज की उन्नति के लिए अपने अपने विचार रखें और समस्याओं के समाधन बताएं। समाज के सभी लोगों ने सभी को होली की बधाई दी और फुलों की होली खेली। कार्यक्रम में समाजसेवी जगदीश नारायण तोणगरिया, कुंजबिहारी तोणगरिया, मेवाड़ महासभा के अध्यक्ष मदनलाल ऐंचारा, समाजसेवी एच. एल. नामा और रामरतन धनोपिया मौजूद रहे। समिति के प्रांतीय अध्यक्ष अशोक गोठरवाल ने बताया कि समारोह के दौरान सामाजिक संगोष्ठी हुई, जिसमें समाजबंधुओं ने समाज की बेहतरी के लिए विचार रखे। संत प्रकाशदास ने भजनों की प्रस्तुति दी। फूलों की होली भी खेली गई। कार्यक्रम का समापन सामूहिक भोजन प्रसादी के बाद हुआ।