₹10 वाला शेयर 325 दिनों में ही हुआ ₹101 रुपये का, ये मल्टीबैगर स्टॉक नहीं ले रहा रुकने का नाम

Last Updated:November 25, 2025, 15:01 IST
Multibagger Share- एलीटकॉन इंटरनेशनल (Elitecon International Ltd) फाइनेंशियल मैट्रिक्स में भी जबरदस्त तेजी दिखा रहा है. कई पैरामीटर्स पर कंपनी अपने सेक्टर की औसत से काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही है.एलीटकॉन शेयर साल 2025 में मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है.
कंपनी में संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 38.2% है.
नई दिल्ली. शेयर बाजार में कभी-कभी ऐसे स्टॉक सामने आ जाते हैं जो हर अनुमान को ध्वस्त कर देते हैं. एलीटकॉन इंटरनेशनल (Elitecon International Ltd) का शेयर भी कुछ ऐसा ही कमाल दिखा रहा है. इस साल की शुरुआत से ही यह मल्टीबैगर शेयर फर्राटा भर रहा है. एक जनवरी, 2025 को इस शेयर की कीमत 10.37 रुपये थी, जो अब 101 रुपये हो चुकी है. इसकी रफ्तार देखकर निवेशक हैरान हैं. जिस तेजी से यह शेयर भाग रहा है, उसे देखकर लगता है यह मल्टीबैगर अभी थकने वाला नहीं.
एलीटकॉन इंटरनेशनल (Elitecon International Ltd) मुख्य रूप से कंपनी सिगरेट और तंबाकू प्रोडक्ट बनाती है लेकिन अब यह एफएमसीजी सेक्टर में भी अपना विस्तार कर रही है. हाल ही में पिछले महीने एलीटकॉन इंटरनेशनल ने दो एग्रो-आधारित कंपनियों में नियंत्रणकारी हिस्सेदारी हासिल की. इस अधिग्रहण का मकसद अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बड़ा बनाना और अपने रेवेन्यू स्रोतों में विविधता लाना है.
सालभर में 1536 फीसदी रिटर्न
एलीटकॉन इंटरनेशन शेयर की कीमत पिछले छह महीनों में 175 फीसदी चढी है. साल 2025 में अब तक यह मल्टीबैगर शेयर 878 फीसदी तो एक साल में 1536 रिटर्न निवेशकों को दे चुका है. अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए थे और अब तक निवेशित है तो आज उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू 1,629,032 रुपये हो चुकी है.
कई पैरामीटर्स में टॉप पर है कंपनी
Trendlyne आंकड़ों के अनुसार, एलीटकॉन इंटरनेशनल (Elitecon International Ltd) फाइनेंशियल मैट्रिक्स में भी जबरदस्त तेजी दिखा रहा है. कई पैरामीटर्स पर कंपनी अपने सेक्टर की औसत से काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही है. कंपनी का मार्केट कैप ₹16,064.9 करोड़ तक पहुंच गया है, जो इसे अपने सेक्टर की मजबूत कंपनियों में शामिल करता है. PE TTM भी 270.3 के स्तर पर है. यह इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा है. एलीटकॉन के राजस्व में 538% का YoY ग्रोथ दर्ज हुआ है, जो इंडस्ट्री में सर्वाधिक है. इसी तरह नेट प्रॉफिट TTM ग्रोथ 205.7% पर है. यह भी पूरे सेक्टर में टॉप पर है.
इसी तरह कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन TTM 7.1% है, जो इंडस्ट्री औसत से ऊपर है. ऑपरेटिंग रेवेन्यू ग्रोथ भी 377% तक पहुंच चुका है. कंपनी में संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 38.2% है. यह इस बात का संकेत है कि बड़े निवेशक भी कंपनी के बिजनेस मॉडल और भविष्य की संभावनाओं पर भरोसा जता रहे हैं. कंपनी का ROE (सालाना) 26.5% है, जो कंपनी की बढिया रिटर्न जनरेट करने की क्षमता दिखाता है. हालांकि, कंपनी का Price to Book रेशियो 132.3 है जो बहुत हाई है. यह एक नकारात्मक संकेत है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
November 25, 2025, 15:01 IST
homebusiness
₹10 वाला शेयर 325 दिनों में ही हुआ ₹101 रुपये का, दनादन कमाई करा है ये स्टॉक



