मंगलवार को शेयर बाजार में ₹3,800 करोड़ की ब्लॉक डील, Paytm से Alibaba का पूरा Exit! निवेशकों में हलचल

Last Updated:August 04, 2025, 21:54 IST
Paytm में मंगलवार को शेयर बाजार खुलते ही एक बड़ी ब्लॉक डील होने जा रही है, जिसकी कीमत करीब ₹3,800 करोड़ होगी. इस डील के जरिए Alibaba की Antfin कंपनी अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है.
Paytm में 3,800 करोड़ की ब्लॉक डील! Alibaba की Antfin बेचेगी पूरी हिस्सेदारी.(Image:AI)
मुंबई. शेयर बाजार में मंगलवार का दिन एक बड़ी हलचल लेकर आने वाला है. बाजार खुलते ही एक भारी-भरकम ब्लॉक डील होने जा रही है, जिसकी कीमत लगभग ₹3,800 करोड़ बताई जा रही है. खास बात ये है कि यह डील देश की चर्चित डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm से जुड़ी है, जिसमें विदेशी निवेशक अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने जा रहा है.
कौन बेच रहा है शेयर?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Paytm की पैरेंट कंपनी One97 Communications में Alibaba ग्रुप की डच इकाई Antfin (Netherlands) अपनी पूरी 5.84% हिस्सेदारी बेच रही है. इसके लिए कुल 3.72 करोड़ शेयरों की बिक्री होगी, जो सीधे खुले बाजार में ब्लॉक डील के जरिए की जाएगी.
कितने में होगी ये डील?इस डील के लिए प्रति शेयर कीमत ₹1,020 तय की गई है, जो सोमवार के क्लोजिंग प्राइस ₹1,079.90 से लगभग 5.5% डिस्काउंट पर है. यानी निवेशकों को सस्ते भाव में शेयर मिलेंगे, लेकिन इससे बाजार में हलचल भी मच सकती है.
Paytm का शेयर कहां खड़ा है?सोमवार को Paytm का शेयर हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ था और बीते 6 महीनों में इसमें करीब 38% का जबरदस्त उछाल आया है. ऐसे में Antfin का एक झटके में इतनी बड़ी हिस्सेदारी बेचना यह संकेत देता है कि विदेशी निवेशक अब धीरे-धीरे बाहर निकलना चाह रहे हैं.
Citi बनेगा ब्रोकरइस डील की ब्रोकरिंग की जिम्मेदारी Citi कंपनी को सौंपी गई है, जो इस पूरे ट्रांजेक्शन को हैंडल करेगी.
क्या होगा असर?बड़ी मात्रा में शेयरों की बिक्री से Paytm के स्टॉक में शॉर्ट टर्म प्रेशर देखने को मिल सकता है. लेकिन अगर इस डील में मजबूत निवेशकों की एंट्री होती है, तो दीर्घकालिक नजरिए से शेयर को मजबूती मिल सकती है.
Rakesh Singh
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in …और पढ़ें
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in … और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 04, 2025, 21:54 IST
homebusiness
मंगलवार को शेयर बाजार में 3,800 करोड़ की ब्लॉक डील, Paytm से Alibaba का Exit



