Tech

openai chatgpt atlas ai browser launch know how it different from google chrome

OpenAI ने नया ब्राउज़र ChatGPT Atlas लॉन्च किया है. लेकिन इसे सिर्फ ‘ब्राउज़र’ कहना ठीक नहीं होगा. ये असल में एक स्मार्ट असिस्टेंट वाला ब्राउज़र है जो इंटरनेट सर्फिंग को पूरी तरह बदल सकता है. यानी कि अब आपको अलग से ChatGPT खोलने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि यह ब्राउज़र में ही मौजूद रहेगा.

Atlas को ऐसे डिज़ाइन किया गया है कि आप किसी भी वेबसाइट पर हों, बस टाइप या बोलकर AI से मदद ले सकते हैं, जैसे प्रोडक्ट्स की तुलना, किसी आर्टिकल का सार, या जल्दी से कोई जानकारी निकालना.

मिलते हैं तीन खास फीचर्स…ChatGPT Atlas में तीन मेन फीचर हैं जो इसे बाकी ब्राउज़र्स से अलग बनाते हैं. इसमें चैट, मेमोरी और एजेंट हैं.

सबसे पहले Chat की बात करें तो आप सीधे किसी वेबसाइट पर रहते हुए AI से सवाल पूछ सकते हैं. जैसे-‘इस फोन का बेहतर वर्जन कौन-सा है?” या “इस न्यूज़ का छोटा सार बता दो.’

दूसरा Memory Atlas फीचर आपकी पिछली सर्च और बातों को याद रखता है ताकि अगली बार आपको बार-बार सब दोहराना न पड़े. अगर चाहें तो ‘Incognito Mode’ या ‘Clear Memory’ से सब मिटा भी सकते हैं.

तीसरा और आखिसी Agent Mode, ये सबसे दिलचस्प फीचर है. इससे ChatGPT आपकी छोटी-छोटी ऑनलाइन टास्क्स खुद कर सकता है- जैसे टिकट बुक करना, ट्रिप प्लान बनाना या किसी साइट से जरूरी जानकारी निकालना.

कैसे कर सकेंगे Atlas का एक्सेसशुरुआत में Atlas सिर्फ Mac यूज़र्स के लिए आया है, लेकिन OpenAI जल्द ही इसे Windows, iOS और Android पर भी लाने वाला है. फ्री यूज़र्स को इसके बेसिक फीचर मिलेंगे, लेकिन Agent Mode सिर्फ Plus, Pro और Business सब्सक्राइबर्स के लिए रहेगा.

Atlas की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह Google या Bing पर निर्भर नहीं है. इसका अपना ChatGPT Search Engine है, जो इंटरनेट के रिजल्ट्स और AI जवाबों को मिलाकर आपके लिए सबसे सही नतीजे देता है.

दूसरी तरफ गूगल क्रोम की बात करें तो जहां Google Chrome सिर्फ ब्राउज़िंग के लिए है, वहीं Atlas आपको ब्राउज़िंग के साथ-साथ सोचने, समझने और काम करने में मदद करता है. ये ऐसा है जैसे आपका पर्सनल असिस्टेंट आपके साथ इंटरनेट चला रहा हो.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj