00,15,05 तीन पारी में कुल बनाए 20 रन, 27 करोड़ के ऋषभ पंत 27 रन के लिए मोहताज

Last Updated:April 01, 2025, 20:58 IST
लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने बड़ी उम्मीदों के साथ ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदा और कप्तान बनाया था पर पहले तीन मैचों में टीम मैनेजमेंट को निराशा ही हाथ लगी. पंत ने पहले मैच में 0, दूसरे में 15 और तीसरे में सिर्फ 5 रनों…और पढ़ें
ऋषभ पंत का खराब प्रदर्शन जारी, 3 पारी में कुल रन बनाए 20
हाइलाइट्स
ऋषभ पंत ने तीन मैचों में कुल 20 रन बनाए.पंत की कप्तानी और कीपिंग में भी निराशाजनक प्रदर्शन.फैंस पंत की 27 करोड़ की राशि पर सवाल उठा रहे हैं.
नई दिल्ली. ऊंची दुकान और फीके पकवान की कहावत अगर किसी आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ी पर आपको फिट बैठाना हो तो वो होंगे लखनऊ सुपर जॉंयट्स के कप्तान. जितनाी बार वो मैदान पर उतरे उतनी बार वो टीम के लिए बोझ साबित हुए. हालात इतने खराब हो गए कि 27 करोड़ की बड़ी राशि लेने वाले ऋषभ पंत 27 रन की पारी खेलने को मोहताज हो गए है.
लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने बड़ी उम्मीदों के साथ ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदा और कप्तान बनाया था पर पहले तीन मैचों में टीम मैनेजमेंट को निराशा ही हाथ लगी. पंत ने पहले मैच में 0, दूसरे में 15 और तीसरे में सिर्फ 5 रनों का योगदान दिया. इतना हीं नहीं बतौर कप्तान भी वो बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाए है और इसीलिए हर कोई अब उनको मिलने वाली मोटी राशि पर सवाल खड़ा करने लगा है.
पंत खुद लौट रहे हैं पवेलिएन !
एक बल्लेबाज वो होता है जो गेंदबाज की खूबी से आउट होता है और कुछ बल्लेबाज ऐसे होते है जो खुद से अपना विकेट गिफ्ट करते है और तीसरे श्रेणी में वो बल्लेबाज आते है जो बार बार एक जैसी गलती करते है और बेशर्मी के साथ बिना किसी पश्तावे के पवेलिएन लौट जाते है. पंत कुछ इसी श्रेणी में आते है . सिलसिलेवार तरीके से समझिए कैसे पंत लगातार एक जैसे आउट हो रहे है. दिल्ली के खिलाफ ऋषभ 5 डॉट गेंद खेलने के बाद 6ठी पारी की कुलदीप की बॉल को खड़े खड़े हवा में खेलकर आउट हो जाते है . सानराइजर्स के खिलाफ पंत 14 गेंद खेलने के बाद 15वीं हर्शल पटेल को स्वीप मारने में फिर हवा में पकड़े जाते है और पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 गेंद पर 2 रन बनाने के बाद 5वीं गेद जो मैक्सवेल ने फेंकी उसपर फिर स्वीप शॉट खेलते है और शॉर्ट फाइन लेग पर कैच दे बैठते है. पंत किस कदर खराब दौर से गुजर रहे है कि तीन पारियों में वो 26 गेंद पर वो सिर्फ 20 रन बना पाए है.
कीपिंग-कप्तानी में भी फेल !
बल्लेबाजी में दिन खराब हो सकता है पर कप्तानी और कीपिंग में भी ऋषभ पंत का हाल बेहाल है. पहले मैच में शार्दुल ठाकुर को गेंदबाजी ना कराना, अंतिम ओवर में स्टंपिंग छोड़ना और नाजुक मौकों पर बिखर जाना ये सबकुछ पंत की कप्तानी में देखने को मिल रहा है. पंजाब के खिलाफ वैसे भी पंत को खेलना रास नहीं आता. ऋषभ पंत ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 14 मैच की 13 पारियों में 16.50 की बेहद खराब औसत और 121.47 के स्ट्राइक रेट से 198 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 39 रन रहा है. वह अब तक पंजाब किंग्स के खिलाफ एक भी अर्धशतक नहीं बना सके हैं और ये सिलसिला साल 2025 में भी जारी रहा. अब तो सवाल ये भी गर्माने लगा है कि पंत कहीं बीच टूर्नामेंट में कोई बड़ा फैसला ना ले ले.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 01, 2025, 20:49 IST
homecricket
00,15,05 तीन पारी में कुल बनाए 20 रन, 27 करोड़ के ऋषभ पंत 27 रन के लिए मोहताज