Rajasthan
02 साल में सातवां मिग हादसा, क्यों ‘उड़ते ताबूत’ कहे जाने लगे ये फाइटर जेट
02

दो सालों में ये मिग-21 का ये सातवां हादसा है. पिछले साल अक्टूबर में राजस्थान के ही बाडमेर में एक मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें एक पायलट की मृत्यु हो गई थी. वायुसेना के रिकॉर्ड के अनुसार वर्ष 2021 में वायुसेना के 11 लड़ाकू विमान दुर्घटना के शिकार हुए, जिसमें तब 05 मिग -21 विमान थे. (shutterstock)