Entertainment
06.01 मिनट का वो रोमांटिक गाना, जिसमें काजोल संग टूटकर रोमांस करते हैं अनिल कपूर, करते दिखे फूलों से तुलना

अनिल कपूर और काजोल ने सिर्फ एक ही फिल्म में साथ काम किया. इस फिल्म का नाम ‘हम आपके दिल में रहते हैं’ उनकी इस फिल्म को खूब पसंद किया गया. साल 1999 में आई यह फिल्म सुपरहिट हुई थी. इस फिल्म के गाने भी सुपरहिट हुए थे. उन गानों में एक गाना बहुत ही रोमांटिक है. इस गाने में काजोल और अनिल कपूर के बीच रोमांस को दिखाया गया है. अनिल, काजोल की खूबसूरती की भर-भरकर तारीफ करते हुए झूमते हैं. इस गाने का नाम ‘छुप गया’ है. इस गाने को अनुराधा पौडवाल और कुमार सानू ने गाया था. कपल्स के बीच आज भी यह गाना बहुत खूब सुना जाता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
06.01 मिनट का वो रोमांटिक गाना, जिसमें काजोल संग टूटकर रोमांस करते हैं अनिल



