Entertainment
1 करोड़ में बनी अमिताभ बच्चन की ये फिल्म, 2.40 पैसे था टिकट, 2 साल तक सिनेमाघरों में रही, कर डाली धांसू कमाई

01

आपको बता दें कि 1975 में आई ‘दीवार’ अमिताभ बच्चन की अब तक की सबसे सफल फिल्मों में से एक है. उनकी इस फिल्म का ये टिकट महज 15 रुपये का है जो कि शुरुआती रिलीज का दाम था और अभिनेता ने उससे जुड़ी याद ‘दीवार’ में शशि कपूर, अमिताभ बच्चन, नीतू सिंह, निरूपा रॉय, परवीन बाबी, इफ्तिखार, मदन पुरी, सत्येन कप्पू और मनमोहन कृष्णा ने अभिनय किया था.