1 दिसंबर को गृहलक्ष्मी बनेंगी लवकुश परिवार की यह पांच बेटिया, हल्दी और घी की रस्म पूरी
कृष्णा कुमार गौड़/जोधपुर. जन्म देता है कोई ओर, विवाह करता है कोई ओर. यह अपनेपन और समर्पण की अनूठी तस्वीर जोधपुर में सामने आई है. जहां नवजीवन संस्थान और लवकुश परिवार में खुशियां ही खुशियां है. पांच बेटियों का एक दिसम्बर को विवाह होना है जिसको लेकर हल्दी और घी पिलाने की रस्म को विधि-विधान के साथ पूरा किया गया. इस रस्म की गवाह बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल भी बनी. बेनीवाल के सानिध्य में यह रस्म निभाई गई. संस्थान के प्रभारी राजेन्द्र परिहार ने अपनी पूरी टीम के साथ भव्य आयोजन किया.
सभी के लिए भावुक क्षण
संस्थापक भगवान सिंह परिहार 20 बेटियों की पहले शादी कर चुके है. उनके पुत्र राजेन्द्र परिहार परपंरा का लगातार निर्वहन कर रहे है. जोधपुर के समाजसेवी बढ़-चढ़कर बेटियों के विवाह समारोह के दौरान हो रहे इस आयोजन में सहयोग भी दे रहे है. राजेन्द्र परिहार जो कि आदर्श के रूप में जाने जाते है और इस दायित्व को निभा रहे है. उन्होंने अभिभावक के रूप में घी पिलाया है और बडा भावुक क्षण आज का सभी के लिए रहा है. अब पांच बच्चियों का यहां विवाह समारोह होगा जिसके तहत जो रस्मे है वह निभाई जा रही है. हमारी यही दुआ है कि यह बच्चिया अपने परिवार के साथ स्वस्थ और खुश रहे.
कन्यादान करना मेरे लिए सौभाग्य की बात
कन्यादान का दायित्व निभाने वाली महिला निरूपा पटवा ने कहा कि प्रभु की असीम कृपा है कि कन्यादान जैसा महादान करने का सौभाग्य मुझे मिला. शादिया जितनी भी जो होती है उसमें हर तरह का कार्यक्रम किया जाता है उसी के चलते घी पिलाने और हल्दी की रस्म अदा की गई. उसी के तहत यह आयोजन किए जा रहे है.
1 दिसम्बर को इन पांच बेटियों का होगा विवाह
नवजीवन संस्थान की बात करे तो यह संस्थान इन बेटियों के पालन पोषण से लेकर शिक्षा देने तक का दायित्व निभाने के बाद संस्थान द्वारा इन बेटियों की शादी की रस्मे पूरी करने से लेकर विदाई तक का दायित्व लम्बे समय से निभाती हुई आ रही है. इससे पहले भी 20 बेटियों का विवाह इसी संस्थान में इसी तरह हर तरह की रस्मो को पूरा करने के साथ किया गया है. अब इन पांच बेटियों का विवाह समारोह भी 1 दिसम्बर को विधिवत रूप से सम्पन्न होगा. संस्थान संचालक राजेंद्र परिहार की देखरेख में संस्थान से जुडी पूरी टीम इस दायित्व को बखूबी रूप से निभाती आ रही है.
.
Tags: Jodhpur News, Local18, Rajasthan news in hindi
FIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 22:42 IST