Entertainment
1 नाम से बनी 2 फिल्में, करीना-शाहिद हुए फेल, सॉई पल्लवी-वरुण ने मचाया हंगामा, अब इसी टाइटल से आ रही 1 और मूवी

05

इस फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ संयोगिता यादव व नवोदित आरोही अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. इस फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं. प्रदीप पांडेय चिंटू भोजपुरी फिल्म जगत में एक जाना पहचाना नाम है और इन्होंने अब तक भोजपुरी में दर्जनों हिट फिल्में दिया है, जिनमें दुल्हन चाहीं पाकिस्तान से, विवाह, लव विवाह डॉट कॉम, ससुरा बड़ा सतावेला, नगीना जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं.