Entertainment
1 नाम, 3 फिल्में और 6 एक्टर… सारी की सारी हुईं सुपरहिट, 2 नंबर वाली ने तो संवार दिया था गोविंदा का करियर

03

एक जासूसी थ्रिलर के रूप में ‘फर्ज’ की आश्चर्यजनक बड़ी हिट के बाद, सागर उसी शैली में एक बड़े बजट की फिल्म लेकर आए थे, जिसे कई अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर शूट किया गया था. यह बेरूत में शूट की गई पहली हिंदी फिल्म थी. फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा माला सिन्हा, महमूद, ललिता पवार, जीवन और मदन पुरी भी अहम किरदारों में थें.