1 फिल्म करना करियर पर पड़ा भारी, चेतावनी के बाद भी उठाया बड़ा कदम, फिर 60 की उम्र में लीड रोल से मचाया तहलका

नई दिल्ली: नीना गुप्ता 64 की उम्र में भी बैक-टू-बैक फिल्में और सीरीज कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने हुनर के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है. अपनी निजी जिंदगी और फैशन स्टाइल के चलते अक्सर सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन ये दिग्गज अदाकारा एक भी फिल्म में लीड रोल अदा नहीं कर पाई हैं. करियर के शुरुआती दौर में एक्ट्रेस ने एक ऐसा फैसला लिया था जो, उनके पूरे करियर पर काफी भारी पड़ा. हैरान करने वाली बात ये है कि नीना गुप्ता को ऐसा न करने की चेतावनी भी मिली थी, लेकिन चेतावनी के बावजूद उन्होंने फिल्म की और उन्हें 4 दशक तक अपने इस फैसले का खामियाजा उठाना पड़ा.
नीना गुप्ता साल 1983 में आई फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने अभिनय की दुनिया के कई दिग्गजों के साथ स्क्रीन शेयर किया था. इस फिल्म में उनके साथ नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, ओम पुरी, सतीश शाह और रवि वासवानी नजर आए थे. सामाजिक उथल-पुथल और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म ने दर्शकों को खूब हंसाया था, हालांकि इस फिल्म को उस वक्त दर्शकों का उतना प्यार नहीं मिला था जितना बाद में मिला.
चौपट हो गया करियर
आज ‘जाने भी दो यारों’ बॉलीवुड की आइकॉनिक कॉमेडी फिल्मों में शामिल है. इस फिल्म में नीना ने भी एक फनी रोल अदा किया था जो बाद में उनका करियर चौपट होने की वजह बना था. दरअसल, एक्ट्रेस की बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने इस बात का खुलासा किया था कि उनकी मां नीना को ये फिल्म न करने की चेतावनी मिली थी. उन्हें कहा गया था कि अगर वह शुरुआती दौर में ही एक फनी गर्ल का किरदार अदा करती हैं तो, वह अपने पूरे करियर के दौरान कभी लीड एक्ट्रेस नहीं बन पाएंगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही.
एक सा होता था हर किरदार
एक्ट्रेस को उनकी ज्यादातर फिल्मों में एक जैसे ही रोल मिलने लगे और यहां तक कि उनके कपड़े और लुक्स भी काफी हद तक एक जैसे ही होते थे. ये एक्ट्रेस अपने 4 दशक के लंबे करियर के दौरान ज्यादातर फिल्मों में सपोर्टिंग रोल अदा करते नजर आईं. हालांकि, सालों के लंबे इंतजार के बाद 60 की उम्र में जाकर उन्हें एक फिल्म में लीड रोल अदा करने का मौका मिला.
60 की उम्र में मिला लीड रोल
साल 2018 में आई फिल्म ‘बधाई हो’ में एक्ट्रेस नीना गुप्ता लीड रोल में नजर आई थीं. लेट प्रेग्नेंसी पर आधारित इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया था जो अधेड़ उम्र में प्रेग्नेंट होती है. सामाजिक मुद्दे पर बनी इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था.
.
Tags: Bollywood actress, Entertainment news., Neena Gupta
FIRST PUBLISHED : December 1, 2023, 13:03 IST