1 महीने में ‘गदर 2’ ने कमाए जितने करोड़, उतनी ‘जवान’ ने 9 दिन में कर ली कमाई, दोस्त सनी को मात देकर आगे निकले शाहरुख!

मुंबई. Jawan Box office Collection Day 9: शाहरुख खान के लिए साल 2023 बहुत ही खास हो गया है. इस साल की शुरुआत में उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ दी. अब उन्होंने ब्लॉकबस्टर ‘जवान’ देकर खुद को न सिर्फ बॉलीवुड का बल्कि भारतीय सिनेमा का ‘बादशाह’ साबित कर दिया है. ‘जवान’ 7 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई और अभी तक न सिर्फ देश के बल्कि विदेशी सिनेमाघरों में भी बनी हुई है. देश और विदेश जवान जमकर कमाई कर रही है. जवान सिर्फ 9 दिनों में साल की दूसरी बड़ी हिट फिल्म बन गई है.
‘जवान’ में शाहरुख खान के अपॉजिट नयनतारा हैं. विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) विलेन बने हैं. एटली ने इसे डायरेक्ट किया है. ‘जवान’ ने 9 दिन में इतना कलेक्शन कर लिया है कि सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ‘गदर 2’ (Gadar 2) की कमाई के आकंड़े को भी पार कर लिया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ‘गदर 2’ एक महीने से ज्यादा वक्त में जितनी कमाई की, ‘जवान’ ने महज 9 दिन में ही इससे ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था.
15 की उम्र में सनी देओल की बहन बनी थीं नेहा पेंडसे, बरसों बाद आई भाई की याद, बोलीं- वह मेरे…
‘जवान’ ने 9 दिन में दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 696 करोड़ रुपए की कमाई की है. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, ‘गदर 2’ ने 35 दिन में 679.69 करोड़ रुपए की कमाई दुनियाभर में की. भारत में ‘गदर 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 615.81 करोड़ रुपए रहा. वहीं, ‘पठान’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.
‘जवान’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 9
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान की ‘जवान’ ने दूसरे शुक्रवार यानी 9वें दिन 21 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म ने पहले हफ्ते में 389.88 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म ने भारत में अबतक कुल 410.88 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला का कहना है कि फिल्म इस वीकेंड तक 750 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लेगी.
शाहरुख खान की ‘डंकी’ भी होगी इस साली रिलीज
शाहरुख खान की इस साल 2 फिल्में- ‘पठान’ और ‘जवान’ आ चुकी है. दोनों ही फिल्मों को ऑडियंस ने खूब पसंद किया. फिल्मने छप्परफाड़ कमाई की है. अब इस साल क्रिसमस पर शाहरुख की एक और फिल्म ‘डंकी’ आने वाली है. देखना है शाहरुख बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस की हैट्रिक मार पाते है या नहीं?
.
Tags: Box Office Collection, Shah rukh khan, Sunny deol
FIRST PUBLISHED : September 16, 2023, 09:52 IST