राजस्थान में गार्गी पुरस्कार के लिए 1.12 लाख बालिकाओं ने नहीं किया आवेदन, 10 मार्च तक आखरी मौका

Last Updated:March 02, 2025, 15:02 IST
राजस्थान में अब 1.12 लाख बालिकाओं ने गार्गी पुरस्कार के लिए आवेदन नहीं किया हैं. इससे पहले बालिका फाउंडेशन द्वारा आवेदन के लिए 3 बार अंतिम तिथि में बढ़ोतरी की थी. जिसके बाद अब चौथीं बार फिर से आवेदन की प्रक्रिय…और पढ़ें
गार्गी पुरस्कार के लिए बालिकाएं 10 मार्च तक आवेदन कर सकती हैं.
राजस्थान में बालिकाओं की शिक्षा के लिए कई योजनाएं हैं. जिनमें सबसे प्रमुख बालिका शिक्षा फाउंडेशन राजस्थान द्वारा दी जाने वाला गार्गी पुरस्कार और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार, इस पुरस्कार के लिए एक बार फिर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई हैं. जिसके बाद गार्गी पुरस्कार वंचित रही बालिकाओं को एक बार फिर से आवेदन करने का मौका दिया जा रहा हैं. आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में अब 1.12 लाख बालिकाओं ने गार्गी पुरस्कार के लिए आवेदन नहीं किया हैं.
इससे पहले बालिका फाउंडेशन द्वारा आवेदन के लिए 3 बार अंतिम तिथि में बढ़ोतरी की थी. लेकिन 1 लाख से भी अधिक बालिकाओं ने आवेदन ही नहीं किया. जिसके बाद अब चौथीं बार फिर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई हैं. अब गार्गी पुरस्कार के लिए बालिकाएं 10 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती है. इससे पहले अक्टूबर में आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हुई. अंतिम तिथि 30 नवंबर रखी गई. जिसके बाद तिथि बढ़ाकर 31 दिसंबर की गई, लेकिन इस तिथि तक भी आवेदन कम आने पर बालिकाओं को फिर मौका देते हुए पहले 15 फिर 20 जनवरी तक कर दी थी.
अलग-अलग किश्तों के लिए इस प्रकार हुए आवेदन आपको बता दें गार्गी पुरस्कार और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार, के लिए प्रथम किस्त प्रथम किस्त के लिए 1,08,612 में से 80,129 ने आवेदन किया था, दूसरी किस्त द्वितीय किस्त के लिए 79,000 में से 36,317 ने ही आवेदन किया था, प्रोत्साहन पुरस्कार बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए 1,52,316 में से 1,10,814 बालिकाओं ने ही आवेदन किया था. इससे पहले गार्गी पुरस्कार के लिए राज्य की 3.39 लाख बालिकाएं पात्र हैं, आपको बता दें गार्गी पुरस्कार में मिलने वाली राशि सीधे रूप में बालिका के जनाधार से लिंक बैंक अकाउंट में DBT से प्राप्त होगी, इसके लिए बालिका का जनाधार नंबर व जनाधार मेंबर आईडी अनिवार्य है.
12 वीं में हैं 75% अंक तो मिलेगा बालिका प्रोत्साहन पुरस्कारगार्गी पुरस्कार के अलावा राजस्थान में बालिकाओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के तहत भी राशि प्रदान की जाती हैं इसमे राजस्थान बोर्ड की 12वीं की 2024 की परीक्षा में 75 फीसदी या इससे अधिक अंक पाने वाली बालिका को यह पुरस्कार दिया जाता हैं. जिसमें बालिकाओं को एकसाथ एक 5 हजार रुपए की राशि और प्रमाण पत्र दिया जाता हैं, इसके अलावा गार्गी पुरस्कार में दसवीं बोर्ड परीक्षा 2024 में 75 फीसदी या इससे अधिक अंक पाने वाली बालिकाओं को 6 हजार रुपए के रूप में 2 किस्तों में राशि और प्रमाण पत्र दिया जाता है, साथ ही इस साल बोर्ड परीक्षा देने वाली बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार की प्रथम किस्त 3 हजार रुपए दी जाएगी.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 02, 2025, 15:02 IST
homerajasthan
राजस्थान में गार्गी पुरस्कार के लिए 1.12 लाख बालिकाओं ने नहीं किया आवेदन