Diwali Special Offer: राजस्थान में दिवाली पर स्पेशल ऑफर, अब घर बैठे डिस्काउंट के साथ मिल जाएंगे पटाखे, ऐसे करना होगा ऑर्डर

पाली:- बदते समय के साथ हर कोई अपने जीवन में काफी व्यस्त रहने लगा है. ऐसे में हर कोई अब दुकानों पर जाने के बजाय ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करता है. अब जब दीपावली का पर्व है, तो आपके लिए हम खुशखबरी लेकर आए हैं. अब आप दीपावली पर पटाखे भी घर बैठे मंगवा सकते हैं और वह भी डिस्काउंट ऑफर्स के साथ, बिना किसी डिलिवरी चार्ज के आपको उपलब्ध हो जाएंगे. चाहे आप जोधपुर में हो, पाली में हो, बाड़मेर में हो या फिर दूर-दराज गांव में, आपको ऑनलाइन एक नम्बर पर पटाखे ऑर्डर करने होंगे और आपको घर बैठे पटाखे भिजवा दिए जाएंगे.
राजस्थान के जोधपुर शहर के रहने वाले युवा दीपक बालानी द्वारा लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस तरह की पहल शुरू की गई है. उनका कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बैठे लोगों को पटाखो में अलग-अलग तरह की वेरायटी नहीं मिल पाती. ऐसे में उनके लिए भी विशेषकर यह ऑनलाइन सुविधा शुरू की गई है, ताकि उनको तरह-तरह की वेरायटी के पटाखे उपलब्ध हो सके.
ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन पटाखो के लिए संपर्क दिवाली पर आपको भी पटाखे चलाना पसंद है, तब हम इन पर मिलने वाली ऑनलाइन डील के बारे में बता रहे हैं. पटाखों को आप ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. ऑनलाइन खरीदारी करने में दूसरे आइटम की तरह इन पर भी बड़ा डिस्काउंट मिल जाता है. इनमें फुलझड़ी, अनार, चकरी जैसे कई नई वेरायटी के पटाखे जो इस बार पहली बार मार्केट में लांच हुए हैं, वह पटाखे भी इसमें शामिल हैं. आप भी ऑनलाइन पटाखे जल्दी खरीदें, ताकि आपको टाइम पर डिलिवरी मिल जाए. इसके लिए आपको भी अगर ऑर्डर करने है, तो आप मोबाइल नम्बर या वॉट्सअप के अलावा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से 9001244253 नम्बर पर संपर्क करके ऑर्डर दे सकते है या फिर ऑनलाइन इंस्टाग्राम आईडी mobi_care_ पर भी मैसेज करके ऑर्डर दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें;- चलती ट्रेन में ट्रॉली बैग के साथ चढ़ रहा था यात्री, अचानक फिसला पैर..फिर जानें क्या हुआ, देखें पूरा Video
इस वजह से की ऑनलाइन पटाखों की शुरूआत लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए दीपक बालानी ने बताया कि मैंने अक्सर देखा है कि लोग अपने कामो में काफी व्यस्त रहते हैं. ऐसे में पटाखे खरीदने के लिए काफी अंतिम दिनो में ही जा पाते है. उनके लिए यह पहल की है, ताकि उनको घर बैठे डिस्काउंट ऑफर के साथ पटाखे उपलब्ध करवा सकूं. गांवो में भी काफी लोग हैं, जिनको अलग-अलग तरह की वेरायटी नहीं मिल पाती, उनतक भी अलग-अलग वेरायटी के पटाखे पहुंच सकेंगे. इस बार मार्केट में मशरूम पटाखा से लेकर कई तरह के नए पटाखे आए हैं, जो काफी ट्रेंड में है.
Tags: Diwali offer, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 15:57 IST