1.5 महीने के कुत्ते के साथ रेप, बेजुबान के लिए एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य ने उठाई आवाज, ‘वो छूट गया लेकिन…’
नई दिल्ली. ‘केसर’, ‘हिना’, ‘कभी आए न जुदाई’, ‘बात हमारी पक्की है’, ‘बढ़ो बहू’, ‘कुमकुम’, ‘इमली’ और ‘थपकी प्यार की’ जैसे टीवी शोज से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वालीं टीवी एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो बता रही हैं कि कैसे एक 1.5 महीने के कुत्ते के साथ मुंबई के सटे नायगांव में रेप का वारदात को अंजाम दिया गया. जया भट्टाचार्य ने बताया कि उन्होंने कुत्ते को रेस्क्यू किया जो बेहद दर्द में है.
वीडियो में एक्ट्रेस एक छोटे से पेट डॉग के साथ नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने इस कुत्ते को एक टोकरी में रखा हुआ था और वह डायपर भी पहने हुआ था. इसके पीछे वाले पैरों में पट्टी बंधी हुई थी. ये नजारा देखकर सबको हैरानी हुई थी. वीडियो के बारे में जया भट्टाचार्य ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. ऐसा खुलासा जिसको सुनने के बाद आप भी कहेंगे, ‘लोगों को हो क्या गया है…’ एक्ट्रेस ने बताया कि छोटे से कुत्ते के साथ एक शख्स ने घटिया हरकत की जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद वो छूट भी गया है.
‘यह किसी भी इंसान के लिए समझ से परे है’जया भट्टाचार्य ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘राक्षसी मानव द्वारा उनके शरीर के आंतरिक अंग प्रभावित होते हैं. यह किसी भी इंसान के लिए समझ से परे है, शुक्र है कि उसे कभी भी इस तरह के किसी दर्द का सामना नहीं करना पड़ा है. ऐसा कष्ट कभी किसी को न सहना पड़े, ये निश्चित तौर पर इसका कभी हकदार नहीं था.’
बेजुबान के लिए न्याय की गुहारएक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में निराशा व्यक्त करते हुए, जिस कुत्ते को उन्होंने रेस्क्यू किया उसके प्राइवेट पार्ट में चोटें थीं और फिर एक्ट्रेस ने उसका इलाज कराया. जया ने ये भी खुलासा किया कि इस कुत्ते का रेप हुआ है, जिसे पुलिस ने रिहा कर दिया. अब एक्ट्रेस के इस पोस्ट के बाद फैंस उनका समर्थन कर रहे हैं और बेजुबान जानवर के लिए न्याय की मांग गुहार लगा रहे हैं.