Entertainment
1 एपिसोड की फीस 18 Cr, डेब्यू सीरीज के लिए हीरो ने वसूले 125 करोड़, 360 डिग्री दिमाग घुमा देगी खूनी कहानी

03
साल 2022 में अजय देवगन ने ‘रूद्र- द ऐज ऑफ डार्कनेस’ से ओटीटी की दुनिया में कदम रखा था. यह उनकी पहली सीरीज थी. ‘रूद्र- द ऐज ऑफ डार्कनेस’ में अजय देवगन के अलावा राशि खन्ना, ईशा देओल, अश्विनी कलसेकर, अतुल कुलकर्णी, तरुण गहलोत और अन्य कई सितारे अहम किरदारों में दिखे थे. (फोटो साभार: IMDb)