1.25 लाख दीपों से जगमगाया पुष्कर सरोवर, दिव्य महाआरती ने भक्ति-आस्था और रोशनी से रचा अलौकिक नजारा

Last Updated:October 31, 2025, 16:40 IST
International Pushkar Fair : अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले का आगाज आस्था और रोशनी के अद्भुत संगम के साथ हुआ. जयपुर घाट पर हुई दिव्य महाआरती में 1.25 लाख दीपों से सजा पुष्कर सरोवर स्वर्णिम आभा से नहा उठा. वेद मंत्रों की गूंज और जयकारों से वातावरण भक्तिमय बन गया, तो आतिशबाजी ने रात को और भी रोशन कर दिया.
ख़बरें फटाफट
अजमेर : अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले का विधिवत शुभारंभ गुरुवार को ध्वजारोहण कर किया गया किया गया. इस अवसर पर गुरुवार रात पुष्कर सरोवर के जयपुर घाट पर दिव्य और भव्य महाआरती का आयोजन किया गया. नगर परिषद पुष्कर एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस अनूठे आयोजन में पूरे सरोवर को 1.25 लाख दीपों से सजाया गया, जिससे पुष्कर सरोवर सुनहरी रोशनी से जगमगा उठा. जलते दीपों की प्रतिबिंबित छटा ने सरोवर को मनमोहक रूप दे दिया और वातावरण भक्तिमय बन गया.
पुष्कर सरोवर पर महाआरती का नेतृत्व पंडित चंद्र शेखर गौड़ ने किया. उन्होंने वेद मंत्रों के मधुर उच्चारण के बीच आरती संपन्न कर पुष्कर सरोवर की धार्मिक और पौराणिक महत्ता के बारे में श्रद्धालुओं को बताया. इस दौरान हजारों श्रद्धालु घाटों पर उपस्थित रहे और हाथों में दीप लेकर आरती में सहभागी बने. ‘हर हर गंगे’ और ‘जय पुष्करराज’ के जयकारों से समूचा वातावरण गूंज उठा, जिससे भक्तिभाव और उल्लास का संगम देखने को मिला.
संस्कृति, अध्यात्म और सौंदर्य का अद्भुत संगममहाआरती के समापन पर रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने रात के आकाश को रोशनी से भर दिया. आतिशबाजी के मनमोहक दृश्यों को देखने के लिए देश-विदेश से आए हजारों पर्यटक घाटों और सरोवर किनारे मौजूद रहे. पुष्कर सरोवर का यह नजारा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि राजस्थान की संस्कृति, अध्यात्म और सौंदर्य का भी अद्भुत संगम प्रस्तुत करते नजर आया. इस आयोजन ने पुष्कर मेले की रौनक को और भी भव्य बना दिया.
पुष्कर जाने का रास्तापुष्कर का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन अजमेर रेलवे स्टेशन है, जो यहां से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. अजमेर से आप पुष्कर बस या टैक्सी से आसानी से पहुंच सकते हैं. हवाई यात्रा के लिए सबसे नजदीकी हवाई अड्डा किशनगढ़ हवाई अड्डा है जो की पुष्कर से 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पुष्कर से 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, यह देश के अन्य हवाई अड्डो से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है.
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
October 31, 2025, 16:40 IST
homerajasthan
1.25 लाख दीपों से जगमगाया पुष्कर सरोवर, भव्य महाआरती ने रचा अलौकिक नजारा



