राजस्थान में जल्द खुलेंगे 1 हजार आंगनबाड़ी केंद्र, बच्चों के लिए शिक्षा का पहला कदम, कई किया जाएगा अपग्रेड

Last Updated:March 13, 2025, 12:53 IST
Jaipur News: राजस्थान में प्रथम चरण में 365 आंगनबाड़ी केन्द्रों को आदर्श आंगन बाड़ी केंद्र में विकसित करने के लिए विभाग द्वारा प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर विकसित करने का कार्य प्रारम्भ किया गया है.
राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों पर चर्चा हुई.
राजस्थान में उच्च शिक्षा के साथ प्रशासन और सरकार छोटे बच्चों के लिए भी लगातार काम कर रही हैं, जल्द ही राजस्थान में 1 हजार नए आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने की स्वीकृति जारी की गई है, आपको बता दें साल 2024-25 में सरकार द्वारा हर विधानसभा क्षेत्र में 5-5 नए आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने की घोषणा की गई थी, इसके तहत 994 आंगन बाड़ी केंद्रों का संचालन शुरू हुआ.
विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान चर्चा के अनुसार केंद्र सरकार की ओर से निर्धारित नॉर्म्स के अनुसार ग्रामीण एवं शहरी परियोजना के अंतर्गत 400 से 800 की आबादी पर 1, 800 से 1600 पर 2, और 2600 से 2400 पर 3 और इसी तरह 800 के गुणांक में एक अतिरिक्त आंगन बाड़ी खोलने का प्रावधान है. इसके अलावा जनजातीय, मरु स्थलीय एवं दुर्गम क्षेत्रों में 300 से 800 की आबादी पर एक आंगन बाड़ी खोलने का प्रावधान है. इस हिसाब से ही राजस्थान विधानसभा में निर्धारित मापदंडों के अनुसार नए आंगन बाड़ी खोलने के प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे गए.
आंगनबाड़ी केन्द्रों को किया जा रहा हैं अपग्रेडआपको बता दें सरकार द्वारा लगातार आंगनबाड़ी केन्द्रों अपग्रेड किया जा रहा हैं, जिसमें प्रथम चरण में 365 आंगनबाड़ी केन्द्रों को आदर्श आंगन बाड़ी केंद्र में विकसित करने के लिए विभाग द्वारा प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर विकसित करने का कार्य प्रारम्भ किया गया है. इसके अलावा 2 हजार आंगनबाड़ी केन्द्रों को आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्रों में अपग्रेड करने की कार्रवाई भी की जा रही है, आपको बता दें विधानसभा में ही प्रश्नकाल से पहले विधायक रोहित बौहरा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया गया कि एक हजार नवीन आंगन बाड़ी केन्द्र खोले जाने से शेष रही 6 आंगन बाड़ी केन्द्रों का संचालन प्रारंभ करने की कार्रवाई भी शीघ्र कर दी जाएगी.
आंगनबाड़ी केंद्र होती हैं बच्चों की शिक्षा की पहली सीढ़ी आपको बता राजस्थान के छोटे-छोटे गांवों और कस्बों में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं, जो छोटे बच्चों की शिक्षा के लिए सबसे पहला स्कूल होता हैं, जहां बच्चे शिक्षा की पहली सीढ़ी चढ़ते हैं, आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को विशेष रूप से उठने, बैठने और बोलने के अलावा आंगनबाड़ी में नियमित आने की आदत डाली जाती हैं ताकि बाद में वह समय से स्कूल जाने के लिए तैयार हो सके. आपको बता दें आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को विशेष आहार और अन्य सुविधाएं दी जाती हैं. जो बिल्कुल फ्री रहती हैं, विशेष रूप से आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों के जन्म से 2-3 साल तक के सभी आंकड़ों की रजिस्ट्री की जाती हैं. हर आंगनबाड़ी केंद्र पर 2 महिलाएं नियुक्त रहती हैं जो आंगनबाड़ी का संचालन करती हैं.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 13, 2025, 12:53 IST
homerajasthan
राजस्थान में जल्द खुलेंगे 1 हजार आंगनबाड़ी केंद्र, कई किया जाएगा अपग्रेड