‘1 हजारों में मेरी बहना है’, अमाल मलिक ने तान्या को कहा ‘बहन’, बिग बॉस 19 दुबई रीयूनियन की अफवाहों को किया खत्म

Last Updated:January 08, 2026, 15:37 IST
बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स के दुबई रीयूनियन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने फैंस के बीच कई तरह की चर्चाओं को जन्म दे दिया. एक लोकप्रिय गाने की परफॉर्मेंस को लेकर रिश्तों की अटकलें लगाई जाने लगीं, लेकिन खुद सिंगर ने सामने आकर इन अफवाहों पर विराम लगा दिया. उन्होंने एक भावुक लाइन के जरिए सामने वाले रिश्ते को बिल्कुल अलग मायने देते हुए बयान दिया, जिसके बाद ऑनलाइन बहस और प्रतिक्रियाओं का दौर और तेज हो गया.
बिग बॉस 19 में अमाल मलिक और तान्या मित्तल साथ नजर आए थे.
नई दिल्ली. बिग बॉस 19 के फेमस कंटेस्टेंट और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ने दुबई में हुए रीयूनियन इवेंट के दौरान एक बार फिर सुर्खियों में हैं. डेन्यूब द्वारा होस्ट किए गए इस रीयूनियन में अमाल ने ‘मैं हूं हीरो तेरा’ गाना गाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. कई यूजर्स ने दावा किया कि यह गाना बिग बॉस कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के लिए था, जिससे दोनों के बीच रूमर्स फिर से शुरू हो गए. लेकिन अमाल ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया और तान्या को ‘बहन’ कहकर सबको चौंका दिया.
दरअसल, दुबई में रीयूनियन के दौरान अमाल मलिक ने परफॉर्म किया. उन्होंने कई गाने गाए, जिनकी क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई. एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें ‘मैं हूं हीरो तेरा’ गाना गा रहे हैं. इस गाने को लोगों ने तान्या मित्तल से जोड़ दिया. हालांकि, अमाल मलिक ने इन अफवाहों को खुद सामने आकर खारिज कर दिया.
‘1 हजारों में मेरी बहना है’
सोशल मीडिया अकाउंट ‘लिम्बू इंडिया’ ने दावा किया कि यह गीत तान्या को भेंट किया गया था, तो आमल ने कमेंट सेक्शन में साफ किया. उन्होंने लिखा, ‘बेशक मुझे करना पड़ा, क्योंकि एक हजारों में मेरी बहन है.’ एक यूजर ने इस जवाब की तारीफ करते हुए लिखा, ‘पित्तल फैन की बोलती बंद.’



