National

10 साल में जो हुआ वो सिर्फ ट्रेलर, अभी बहुत कुछ बाकी, मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में बोले प्रधानमंत्री मोदी | PM Modi said whatever happened in 10 years is just a trailer lot is still left

 

10 साल में जो हुआ वो तो सिर्फ ट्रेलर

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 साल में जो हुआ वो तो सिर्फ ट्रेलर है, अभी तो बहुत कुछ करना है। उन्होंने कहा कि बंगाल में हर चुनाव के समय टीएमसी द्वारा हिंसा का सहारा लेकर भाजपा को रोकने की कोशिश होती है। देश ने ये भी देखा है कि भाजपा कार्यकर्ता निडर होकर अपने बूथ पर डटे रहे और वोटरों का साथ दिया। एक बार फिर आप चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आपकी मेहनत रंग लाएगी। आपकी मेहनत देशवासियों के मन में उत्साह और उमंग भी जगाएगी।

उन्होंने बंगाल में सबसे पहले भाजपा कार्यकर्ता लतिका हलदर से संवाद किया। पीएम मोदी ने उनसे कहा कि आप अपने बूथ के हर व्यक्ति से मिलें। उन्हें भाजपा की हर एक नीतियों के बारे में बताएं और उनकी अपेक्षाओं से जुड़ें। बूथ स्तर, मंडल और विधानसभा स्तर पर अपने वोटर्स का पूरा डेटा पास रखें।

पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ता गांगुली सरकार से बातचीत में कहा कि ईडी ने बंगाल से 3,000 करोड़ रुपए अटैच किया हुआ है। अगर साबित हो जाएगा तो हम गरीबों को उनका पैसा वापस दिलाएंगे।

वह दूसरे राज्यों में ये दोस्ती का नाटक करते हैं

विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में ये दोस्ती का नाटक करते है। वहीं, बंगाल में एक-दूसरे को टक्कर देने का दावा कर रहे हैं। इनकी लड़ाई एक-दूसरे से नहीं है, इनकी लड़ाई भाजपा से है, क्योंकि भाजपा सरकार ने इनके ऊपर शिकंजा कस दिया है। ये चाहे कितनी भी ताकत लगा दें। लेकिन, हम भ्रष्टाचार पर कार्रवाई रोकने वाले नहीं है। भाजपा परिवारवाद के खिलाफ भी आवाज उठाती आई है, इसलिए परिवारवाद वाली पार्टियां आज एक मंच पर जुट गई हैं। इनको लगता है कि एक सुर में मोदी को गाली देने से इनका भ्रष्टाचार रुक जाएगा। लेकिन, अब इन भ्रष्टाचारियों के पास सिर्फ जेल या फिर जमानत का रास्ता बचा है।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के चुनाव में सबसे बड़ी चुनौती चुनावी हिंसा की होती है, लेकिन चुनाव आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं। हम सब भी बंगाल की स्थिति पर नजर बनाए रखते हैं। हमें हर वोटर के घर पहुंचकर उन्हें हौसला देना है कि वे निडर होकर मतदान करें। बीते 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने गरीबों के जीवन को बदलने के लिए कई योजनाएं लागू की है। इसी का परिणाम है कि आज करीब 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। हमारी नीयत सही है, इसलिए नतीजे सही हैं।

उन्होंने कहा कि बंगाल के लोग अब समझ चुके हैं कि टीएमसी सरकार ना तो केंद्र की योजनाएं ठीक से लागू होने देती है और ना ही खुद से काम करती है। सरकारी खजाने की लूट और गुंडों का संरक्षण, टीएमसी सरकार का एजेंडा हो गया है। सरकार के महत्वपूर्ण विभाग जेल से चल रहे हैं। इस सरकार में ना तो लोगों का जीवन सुरक्षित है और ना ही महिलाओं का सम्मान।

ये भी पढ़ें: PM मोदी की सोच ने देश भर में बदल दी धार्मिक पर्यटन की तस्वीर, रिटेल ब्रांड ने भी दिया प्रधानमंत्री का साथ

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj