कोटा: दशहरा मेले में दिखा 10 फीट लंबा अजगर, पुलिस और स्नेक कैचर ने बचाई दंपति की जान
शक्ति सिंह/ कोटा: कोटा के दशहरे मेले में एक भयावह घटना उस समय टल गई जब एक 10 फीट लंबा अजगर देर रात मेले में पहुंचे एक दंपति के ऊपर चढ़ने लगा. किशोरपुरा थाने की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दंपति को समय रहते बचा लिया. घटना रात करीब 3 बजे की है, जब फुटपाथ पर सो रहे दंपति के ऊपर से अजगर गुजर रहा था. गश्त कर रही पुलिस की नजर इस पर पड़ी और उन्होंने तुरंत हस्तक्षेप किया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.
पुलिस की मुस्तैदी से टला हादसारात के समय मेले में ड्यूटी पर तैनात किशोरपुरा थाना पुलिस की टीम ने देखा कि एक विशाल अजगर फुटपाथ पर सो रहे दंपति पर चढ़ रहा था. पुलिसकर्मियों ने तुरंत उन्हें जगाया और डंडे की मदद से अजगर को हटाया. अगर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो अजगर अपनी जकड़न में दंपति को पकड़ सकता था या उन्हें काट भी सकता था. इस सूझबूझ से दोनों की जान बच गई.
स्नेक कैचर ने किया अजगर का रेस्क्यूघटना के बाद पुलिस ने स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को बुलाया, जिन्होंने लगभग 10-15 मिनट के भीतर अजगर का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया. गोविंद शर्मा ने बताया कि पुलिस से उन्हें रात 3 बजे फोन आया कि दशहरे मेले में एक विशाल अजगर देखा गया है. अजगर को पकड़ने के बाद उसे जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया.
पहले भी थाने के पास दिखा था अजगरगोविंद शर्मा ने आगे बताया कि यह अजगर पिछले 3-4 दिनों से किशोरपुरा थाने के आसपास देखा जा रहा था, लेकिन हर बार वह जमीन के नीचे टैंक में घुस जाता था. थाने से निकलकर यह अजगर मेले के ग्राउंड तक पहुंच गया था. हालांकि, अजगर ने अब तक किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन अगर वह दंपति को जकड़ लेता तो बड़ा हादसा हो सकता था. इस घटना ने पुलिस और स्नेक कैचर की तत्परता की सराहना की, जिन्होंने बिना किसी देरी के एक संभावित दुर्घटना को टाल दिया.
FIRST PUBLISHED : October 8, 2024, 19:19 IST