पिता के निधन के 10 महीने बाद इकलौते बेटे ने कहा दुनिया को अलविदा, कुछ समय बाद मिलने वाली थी अनुकंपा नौकरी
नितिन शर्मा.
अलवर. अलवर के शिवाजी पार्क थाना इलाके में पिता की मौत के महज 10 माह बाद उसके इकलौते जवान बेटे का भी निधन हो गया. वह कुछ समय बाद अपने पिता की सरकारी नौकरी की जगह अनुकंपा नौकरी लगने वाला था. लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है. हादसे के बाद युवक के घर में कोहराम मचा हुआ है.
मृतक युवक के चचेरे भाई नवभारत ने बताया कि तिजारा फाटक यादव कॉलोनी निवासी विशाल सैनी (25) बीते दो महीने से पीलिया से ग्रसित था. शुक्रवार को उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी. इस पर उसे शाम को अलवर के सामान्य चिकित्सालय इलाज के लिए एम्बुलेंस लेकर जा रही थी. उसी दौरान बिजली घर सर्किल पर एक कार चालक से एंबुलेंस को टक्कर मार दी. इससे एम्बुलेंस चालक और कार चालक में कहासुनी हो गई.
कहासुनी में करीब 20 से 25 मिनट बर्बाद हो गएनवभारत ने बताया कि इस कहासुनी में करीब 20 से 25 मिनट बर्बाद हो गए. बाद में जैसे-तैसे करके विशाल का अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन वहां डॉक्टर ने विशाल को मृत घोषित कर दिया. विशाल के पिता रमेश सैनी की महज 10 महीने पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. विशाल के पिता जलदाय विभाग में सरकारी नौकरी में थे. वह अपने पिता की जगह अनुकंपा नौकरी लगने ही वाला था. लेकिन उससे पहले ही उसने दुनिया को अलविदा कह दिया. विशाल टैक्सी चलाता था.
पूरा परिवार बिखर गयाविशाल शादीशुदा था. उसके 3 साल का एक बेटा है. हादसे के बाद रमेश सैनी का पूरा परिवार बिखर गया. अब उनके परिवार में केवल विशाल की मां, बहू और तीन साल का पोता बचा है. इस हादसे के बारे में जिस किसी ने भी सुना वह स्तब्ध रह गया. विशाल की मौत की सूचना के बाद उसके घर पर रिश्तेदारों और परिचितों का जमावड़ा लग गया. शनिवार को दोपहर में गमगीन माहौल में विशाल का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 14:20 IST