10 scooty motorized tricycle distribution on the initiative of mla gr khatana in dausa bandikui assembly constituency
पुष्पेंद्र मीणा
दौसा. राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र के विधायक जी.आर खटाना ने दिव्यांगजनों को तोहफा दिया है. दिव्यांगों के बीच 10 स्कूटी मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण किया जा रहा है. बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांगजनों के लिए यह एक अवसर है जिसके तहत उनको 10 स्कूटी मोटराइज्ड ट्राई साइकिल बांटे जा रहे हैं.
जी आर खटाणा विधायक बांदीकुई के द्वारा विधायक कोटे से जिला परिषद दौसा से प्राप्त प्रशासनिक / वित्तीय स्वीकृति के अनुसार 10 स्कुटी मोटराइज्ड ट्राई साइकिलों के लिए दिव्यांगजनों के चयन किया जाएगा.
आपके शहर से (दौसा)
बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र के चलन निशक्तता के पात्र 15 से 45 वर्ष तक के दिव्यांगजनों से 23 फरवरी 2023 तक मोटराइज्ड ट्राईसाइकिलों के लिए ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है.
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग दौसा के सहायक निदेशक डॉ करतार सिंह मीना ने बताया कि निर्धारित आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त करने ओर अन्य कोई भी जानकारी के लिए इस कार्यालय में सम्पर्क कर सकतें है.
बांदीकुई विधायक जीआर खटान ने बताया कि इस योजना के अंदर दिव्यांगजनों को फायदा होगा. चल फिर नहीं सकते ऐसे दिव्यांग जनों का इसमें चयन किया जाएगा और इन्हें ही यह योजना का लाभ मिल पाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dausa news, Electric Bicycles, Good news, Rajasthan news in hindi
FIRST PUBLISHED : February 15, 2023, 19:51 IST