रेलवे स्टेशन पर बेंच पर सो रहा था बच्चा, ASI ने प्यार से जगाया, सुनाई ऐसी कहानी, हर कोई रह गया सन्न – 10 Year old child sleeping at Basni Railway Station GRP ASI reaches asked one question got shocking reply Indian railways emotional story

जोधपुर. जोधपुर के बासनी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म से लगी एक बच्चा बेंच पर 10 साल का बच्चा सोता हुआ मिला. स्टेशन मास्टर ने अकेले बच्चे को देखा तो आरपीएफ को सूचना दी. एएसआई सादी वर्दी में बच्चे के पास पहुंचे और उससे पूछताछ की. बच्चे की कहानी सुनकर एएसआई भावुक हो गए. ऑपरेशन ‘नन्हे फरिश्ते और बचपन बचाओ’ के तहत बच्चे को रेस्क्यू करके चाइल्ड वेलफेयर सेंटर भेजा गया.
एएसआई राजेन्द्र ने बताया कि स्टेशन मास्टर से मिली सूचना के बाद वह बच्चे को बताए प्लेटफॉर्म पर ढूंढने गए. बच्चा बेंच पर अकेले सो रहा था और उसके आसपास कोई परिजन मौजूद नहीं था. एएसआई बच्चे के पास पहुंचे और उसे प्यार से नींद से जगाया. फिर पूछा कि उसके साथ कौन-कौन है? सवाल सुनते ही बच्चे की आंखों में आंसू आ गए. उसने हिम्मत जुटाकर अपना नाम बताया और कहा कि वह अनाथ है. उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है. जिंदगी से परेशान होकर यहां सो गया था.
बच्चे ने सुबकते हुए बताया कि वह उत्तर प्रदेश के जौनपुर का रहने वाला है. उसने बताया कि छोटे में ही मां गुजर गई थी. मां की मौत के बाद पिता उसे अपने साथ लेकर बासनी आए थे. वह एक फैक्ट्री में मजदूरी करते थे लेकिन दो महीने पहले सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई. आस-पड़ोस के लोगों ने किसी तरह से मेरे पिता का अंतिम संस्कार किया.
बच्चे ने बताया कि वह बासनी पेट्रोल पंप के पीछे किराए के मकान में रहता था. पिता की मौत के बाद वह किराया नहीं दे पाया तो मकान मालिक ने घर से निकाल दिया. दो महीने से वह कभी मंदिर के बाहर तो कभी सड़क किनारे फुटपाथ पर भटक रहा है. लोगों से रोटी मांगकर गुजारा कर रहा है. दो दिन से वह स्टेशन पर ही रात गुजार रहा था. एएसआई ने बच्चे से उसके रिश्तेदार के बारे में भी पूछा लेकिन बहुत ज्यादा सफलता नहीं मिली. बच्चे ने बताया कि वह बचपन में ही पिता के साथ जौनपुर के गांव नावपुर से जोधपुर आ गया था. पिता के दोस्त के बारे में उसने थोड़ा बहुत जानकारी दी.
अनाथ बच्चे की कहानी सुनकर एएसआई राजेंद्र खुद भावुक हो गए. उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल किया. चाइल्ड हेल्पलाइन सदस्य लक्ष्मण स्टेशन पहुंचे और बच्चे को चाइल्ड वेलफेयर सेंटर जाकर सौंपा.
Tags: Bizarre news, Indian Railways, Jodhpur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 16:43 IST