10 साल पहले शाम को छा जाता था सन्नाटा, आज शहर को दे रहा मात, रॉकेट-सी भागी जमीन की कीमत

भारत के लोग अपने पैसों को इन्वेस्ट कर फ्यूचर सिक्योर करने पर काफी ध्यान देते हैं. चाहे सोना हो या जमीन, लोग ऐसी चीजें खरीदने में यकीन रखते हैं, जिसकी मार्केट वैल्यू आने वाले सालों में काफी ज्यादा बढ़ने वाली है. ऐसे में लोग उन जगहों की जमीन में ज्यादा इंट्रेस्ट दिखाते हैं, जहां आने वाले समय में डेवलपमेंट काफी ज्यादा बढ़ने वाला है.
ऐसी ही जगह मानी जाती है हाईवे के किनारे वाली जमीनें. जी हां, अगर आपने भारत के लैंड मार्केट को एनालाइज किया होगा तो वैसी जमीनें जिसके किनारे से हाईवे क्रॉस करती है, उसकी कीमत अपने आप बढ़ जाती है. जैसे ही राजस्थान के बहरोड़ कस्बे के पास से हाईवे गुजरा, इस एरिया की किस्मत ही पलट गई. दस साल पहले तक जहां शाम के बाद कोई नजर नहीं आता था, आज वो दिल्ली शहर को मात दे रहा है.
दस साल में यूं बदली किस्मतबहरोड़ को आज से दस साल पहले गांव माना जाता था. लोग शाम के बाद घर से बाहर नहीं निकलते थे. लेकिन आज यहां का नजारा एकदम बदल गया है. जितनी तेजी से इस इलाके का विकास हुआ है, उसे देखकर यकीन नहीं होता कि सिर्फ दस साल पहले तक यहां लोग शाम के बाद आने से डरते थे. जैसे ही हाईवे यहां से गुजरी, इसकी सूरत ही बदल गई.
दिल्ली को दे रहा टक्करहाईवे की वजह से इस एरिया का कनेक्शन आसपास के क्षेत्रों से बढ़ गया है. इसके साथ ही यहां कई बड़े-बड़े हाउसिंग कॉलोनी बन गए हैं. कई बड़े होटल भी आपको यहां नजर आ जाएंगे. हाईवे की वजह से इस जगह का कनेक्शन बहरोड़, नीमराणा, शाहजहांपुर से काफी स्ट्रॉन्ग हो गया है. हालांकि, अभी भी इस जगह पर कई मुलभुत सुविधाओं की कमी है. इसमें बस स्टैंड और पार्क शामिल है.
Tags: Amazing news, Development Plan, Jaipur latest news today, Shocking news
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 16:01 IST