Entertainment

10 साल पहले, बॉक्स ऑफिस पर इन 5 फिल्मों ने किया था कब्जा, मिलकर कमाए थे 2328 करोड़, पांचों निकली थी ब्लॉकबस्टर

Last Updated:December 19, 2025, 16:13 IST

5 Best Movies Of 2015: आज हम आपको साल 2015 की 5 ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. ये वो 5 फिल्में थीं, जो साल 2015 की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में शुमार थी. इस पांचों फिल्मों ने मिलकर बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड कुल 2328 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दर्शकों के बीच आज भी ये पांचों फिल्में काफी मशहूर हैं. सबसे बड़ी बात ये थी कि ये पांचों फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थीं. तो चलिए, अब आपको हम उन 5 फिल्मों के बारे में विस्तार से बताते हैं.Bajrangi Bhaijaan, Prem Ratan Dhan Payo, Dilwale, Bajirao Mastani, Tanu Weds Manu Returns, बजरंगी भाईजान, प्रेम रतन धन पायो, दिलवाले, बाजीराव मस्तानी, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स

नई दिल्ली. साल 2015 बॉलीवुड के लिए काफी लकी साबित हुआ था, क्योंकि उस साल सिनेमाघरों में एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हुई थीं और लगभग फिल्मों का परफॉर्मेंस बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रहा था. सलमान खान से लेकर शाहरुख खान और रणवीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा ही कर लिया था. आज हम आपको 2015 की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं.

Bajrangi Bhaijaan, Prem Ratan Dhan Payo, Dilwale, Bajirao Mastani, Tanu Weds Manu Returns, बजरंगी भाईजान, प्रेम रतन धन पायो, दिलवाले, बाजीराव मस्तानी, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स

सबसे खास बात उस साल की ये थी कि रणवीर सिंह की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ और शाहरुख खान की फिल्म ‘दिलवाले’ एक साथ 18 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और दोनों ही फिल्मों पर दर्शकों ने अपना भरपूर प्यार लुटाया था. वैसे तो कमाई के मामले में शाहरुख की फिल्म आगे निकल गई थी, लेकिन जब हम प्रॉफिट की बात करते हैं, तो इस में रणवीर सिंह शाहरुख से आगे नजर आते हैं, क्योंकि ‘बाजीराव मस्तानी’ का बजट ‘दिलवाले’ से कम था और दोनों ही फिल्मों की कमाई में थोड़ा बहुत ही अंतर देखने को मिला था.

Bajrangi Bhaijaan, Prem Ratan Dhan Payo, Dilwale, Bajirao Mastani, Tanu Weds Manu Returns, बजरंगी भाईजान, प्रेम रतन धन पायो, दिलवाले, बाजीराव मस्तानी, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स

बजरंगी भाईजान (17 जुलाई 2015): यह एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसे कबीर खान ने लिखा और डायरेक्ट किया था, यह कहानी स्क्रीनराइटर वी. विजयेंद्र प्रसाद की ओरिजिनल कहानी पर आधारित थी, और इसे सलमान खान, रॉकलाइन वेंकटेश और कबीर खान ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में सलमान के साथ डेब्यू करने वाली हर्षाली मल्होत्रा, करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी थे, और यह पवन कुमार चतुर्वेदी की कहानी बताती है, जो हिंदू देवता हनुमान का भक्त है, और एक छह साल की पाकिस्तानी मुस्लिम लड़की शाहिदा को, जो भारत में अपनी मां से अलग हो गई है, उसके घर पाकिस्तान वापस ले जाने के लिए एक यात्रा पर निकलता है. यह साल 2015 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी, जिसका टोटल कलेक्शन 920.9 करोड़ था.

Add as Preferred Source on Google

Bajrangi Bhaijaan, Prem Ratan Dhan Payo, Dilwale, Bajirao Mastani, Tanu Weds Manu Returns, बजरंगी भाईजान, प्रेम रतन धन पायो, दिलवाले, बाजीराव मस्तानी, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स

प्रेम रतन धन पायो (12 नवंबर 2015): यह एक रोमांटिक फैमिली ड्रामा फिल्म है जिसे सूरज बड़जात्या ने लिखा और डायरेक्ट किया था. राजश्री प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, इसमें सलमान खान और सोनम कपूर थे. नील नितिन मुकेश, अनुपम खेर, स्वरा भास्कर, अरमान कोहली, दीपक डोबरियाल और आशिका भाटिया सहायक भूमिकाओं में थे. यह बड़जात्या और सलमान खान के बीच उनकी पिछली फिल्मों मैंने प्यार किया (1989), हम आपके हैं कौन..! (1994), और हम साथ साथ हैं (1999) के बाद चौथा सहयोग था, और यह सलमान खान और सोनम कपूर के बीच सांवरिया (2007) के बाद दूसरा सहयोग था. यह साल 2015 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी, जिसका टोटल कलेक्शन 432 करोड़ था.

Bajrangi Bhaijaan, Prem Ratan Dhan Payo, Dilwale, Bajirao Mastani, Tanu Weds Manu Returns, बजरंगी भाईजान, प्रेम रतन धन पायो, दिलवाले, बाजीराव मस्तानी, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स

दिलवाले ( 18 दिसंबर 2015): यह एरृक रोमांटिक कॉमेडी एक्शन फिल्म है, जिसे रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था, जिन्होंने गौरी खान के साथ रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और रोहित शेट्टी प्रोडक्शंस के तहत फिल्म को को-प्रोड्यूस किया था. फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, वरुण धवन और कृति सेनन के साथ पंकज त्रिपाठी, मुकेश तिवारी, वरुण शर्मा, बोमन ईरानी, ​​विनोद खन्ना, कबीर बेदी और जॉनी लीवर थे. यह फिल्म 27 अप्रैल 2017 को विनोद खन्ना की मृत्यु से पहले उनकी आखिरी फिल्म थी. यह साल 2015 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी, जिसका टोटल कलेक्शन 376 करोड़ था.

Bajrangi Bhaijaan, Prem Ratan Dhan Payo, Dilwale, Bajirao Mastani, Tanu Weds Manu Returns, बजरंगी भाईजान, प्रेम रतन धन पायो, दिलवाले, बाजीराव मस्तानी, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स

बाजीराव मस्तानी (18 दिसंबर 2015): यह एक ऐतिहासिक रोमांटिक ट्रेजेडी फिल्म है, जिसे संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था, जिन्होंने इसे इरोज इंटरनेशनल के साथ को-प्रोड्यूस किया और इसका साउंडट्रैक भी कंपोज किया था. फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिकाओं में हैं, साथ ही तन्वी आज़मी, वैभव तातवावाड़ी, मिलिंद सोमन, महेश मांजरेकर और आदित्य पंचोली सहायक भूमिकाओं में थे. नागनाथ एस. इनामदार के मराठी उपन्यास ‘राऊ’ पर आधारित, बाजीराव मस्तानी मराठा पेशवा बाजीराव I (1700–1740) और उनकी दूसरी पत्नी, मस्तानी की कहानी बताती है. यह साल 2015 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी, जिसका टोटल कलेक्शन 356.2 करोड़ था.

Bajrangi Bhaijaan, Prem Ratan Dhan Payo, Dilwale, Bajirao Mastani, Tanu Weds Manu Returns, बजरंगी भाईजान, प्रेम रतन धन पायो, दिलवाले, बाजीराव मस्तानी, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स

तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (22 मई 2015): यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसे आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया था, और यह 2011 की फिल्म तनु वेड्स मनु का सीक्वल था. आर माधवन, कंगना रनौत, जिमी शेरगिल, दीपक डोबरियाल, स्वरा भास्कर और एजाज खान ने ओरिजिनल फिल्म से अपने किरदारों को दोहराया था. कंगना रनौत ने सीक्वल में एक हरियाणवी एथलीट का एक और किरदार भी निभाया था. कहानी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग हिमांशु शर्मा ने लिखे थे. साउंडट्रैक और फिल्म का संगीत कृष्णा सोलो ने तैयार किया था और गाने के बोल राजशेखर ने लिखे थे. सरोज खान और बॉस्को-सीजर फिल्म के कोरियोग्राफर थे, जबकि एडिटिंग हेमल कोठारी ने की थी. यह साल 2015 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी, जिसका टोटल कलेक्शन 243.6 करोड़ था.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

December 19, 2025, 16:13 IST

homeentertainment

10 साल पहले, बॉक्स ऑफिस पर इन 5 फिल्मों ने मिलकर कमाए थे 2328 करोड़ रुपये

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj