100 फीट गहरा कुआं… प्यासा भालू… और 5 घंटे का सांस रोक देने वाला रेस्क्यू!

Last Updated:May 01, 2025, 16:20 IST
गर्मी के कारण भीलवाड़ा में एक भालू पानी की तलाश में 100 फीट गहरे कुएं में गिर गया. वन विभाग और ग्रामीणों की 5 घंटे की मशक्कत से उसे सुरक्षित रेस्क्यू कर पिंजरे में रखा गया.X

पिंजरे में कैद भालू
हाइलाइट्स
भीलवाड़ा में 100 फीट गहरे कुएं में गिरा भालू.वन विभाग और ग्रामीणों ने 5 घंटे में रेस्क्यू किया.भालू को सुरक्षित पिंजरे में रखा गया.
रवि पायक/भीलवाड़ा- भीलवाड़ा जिले में इन दिनों तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. इसका असर न केवल आम जनजीवन पर पड़ रहा है, बल्कि वन्य जीव भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. जल स्रोतों के सूखने के कारण वन्य जीव आबादी क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे उनके लिए खतरे की स्थिति बन रही है.
100 फीट गहरे कुएं में गिरा भालू, मचा हड़कंपभीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र में स्थित रोजी मंगरी का खेड़ा गांव में एक भालू के 100 फीट गहरे कुएं में गिर जाने से हड़कंप मच गया. जैसे ही भालू की मूवमेंट दिखी, मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और आसींद थाना पुलिस मौके पर पहुंच.
वन विभाग और ग्रामीणों की 5 घंटे की मेहनतवनपाल नंदलाल गुर्जर ने जानकारी दी कि तिलौली ग्राम पंचायत के रोजी मंगरी का खेड़ा में एक भालू कुएं में गिर गया था. कुएं की गहराई के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण रहा. क्रेन की मदद से एक पिंजरा कुएं में डाला गया और पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भालू को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
पानी की तलाश में भटकता भालू गिरा कुएं मेंगर्मी की मार से वन्य जीव भी बेहाल हैं. माना जा रहा है कि यह भालू भी पानी की तलाश में भटकते हुए गांव के पास स्थित कुएं तक पहुंचा और असावधानीवश उसमें गिर गया. रेस्क्यू के बाद भालू को सुरक्षा के मद्देनजर पिंजरे में रखा गया.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
homerajasthan
100 फीट गहरा कुआं… प्यासा भालू… और 5 घंटे का सांस रोक देने वाला रेस्क्यू!



