Rajasthan
100 फीट ऊंचे धोरे, डेजर्ट सफारी और खास टूरिस्ट फैसिलिटी एक साथ

Moving Sand Dunes Rajasthan: न्यू ईयर के मौके पर राजस्थान के 100 फीट ऊंचे चलते-फिरते धोरे सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. पर्यटन विभाग और डेजर्ट कैंप्स की ओर से विशेष न्यू ईयर पैकेज पेश किए जा रहे हैं, जिनमें डेजर्ट सफारी, ऊंट व जीप राइड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और पारंपरिक भोजन शामिल हैं. पर्यटकों की सुविधा के लिए लक्ज़री टेंट, गाइडेड टूर और सुरक्षा इंतजाम भी किए गए हैं. यह अनोखा अनुभव न्यू ईयर सेलिब्रेशन को यादगार बना रहा है.



