100 New Corona Positives Found From The State – प्रदेश से मिले 100 नए कोरोना पॉजिटिव

अलवर जिले में सर्वाधिक 43 मरीज मिले
3 मरीजों की संक्रमण से मौत
एक्टिव केस अब 1500 से भी कम
1471 एक्टिव केस ही रह गए प्रदेश में
Jaipur प्रदेश में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या अब भी 100 के आंकड़े पर ही है। बुधवार को भी राज्य से 100 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। जबकि अलवर जिले में सर्वाधिक संक्रमित दर्ज किए गए। जयपुर और जोधपुर से भी ज्यादा मरीज अलवर में मिले हैं। इस जिले में संक्रमण के आंकड़े कम नहीं हो पा रहे हैं। यहां से बुधवार को 43 मरीज मिले हैं। हालांकि राहत की बात रही कि 15 जिलों में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है। जिन जिलों में संक्रमण मिला है, उनमें अलवर के अलावा कहीं से भी 15 से अधिक मरीज नहीं मिले हैं। मौतों का सिलसिला अब भी थमा नहीं है। जयपुर, अलवर और बांसवाड़ा के एक-एक मरीज की मौत दर्ज की गई है। एक्टिव केस अब घटकर 1471 ही रह गए हैं।
यहां नहीं मिले संक्रमित
कोटा, प्रतापगढ़, उदयपुर, करौली, झालावाड़, जालौर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, डूंगरपुर, धौलपुर, चित्तौड़गढ़, बूंदी, बीकानेर, बारां और बांसवाड़ा में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है।
इन जिलों में मिले मरीज
कोरोना के अलवर में 43, जयपुर में 15, बाड़मेर 7, जोधपुर 6, नागौर 4, सीकर 4, चूरू 3, अजमेर 3, चूरू 3, श्रीगंगानगर 3, पाली 2, राजसमंद 2, टोंक 2, सवाईमाधोपुर, सिरोही, झुंझुनूं, दौसा भरतपुर, भीलवाड़ा में एक-एक नया मरीज मिला है।