100 प्लॉट, 1.77 करोड़ रुपये, 140 ग्राम सोना… जयपुर का इंजीनियर तो धनकुबेर निकला, ACB भी थक गई

Last Updated:March 12, 2025, 06:51 IST
Jaipur ACB Raid: जयपुर विकास प्राधिकरण के इंजीनियर के खिलाफ आय से कई गुना अधिक संपत्ति अर्जित करने की जांच की जाएगी. फिलहाल एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है.
जयपुर में एसीबी के ठिकानों पर छापेमारी. (सांकेतिक तस्वीर)
हाइलाइट्स
जयपुर में इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी.इंजीनियर के पास 100 से अधिक प्लॉट मिला.इंजीनियर ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित कर रखी है.
जयपुरः राजस्थानी का राजधानी जयपुर के विकास प्राधिकरण के सुपरिटेंडिंग इंजीनियर के ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने छापेमारी की. इंजीनियर अविनाश शर्मा के ठिकानों के साथ-साथ उसके रिश्तेदारों के घरों पर भी सर्चिंग की गई. इस दौरान जयपुर में 100 से ज्यादा प्लॉट और अचल संपत्तियों के दस्तावेज मिले. इंजीनियर के जयपुर आवास से 13 लाख रु. नकद मिले. 140 ग्राम सोने, 500 ग्राम चांदी के आभूषण मिले. अलग-अलग 7 बैंक खातों में 30 लाख रुपए मिले. इसके अलावा म्युचुअल फंड और शेयर मार्केट में 1 करोड़ 34 लाख रुपए के निवेश की भी जानकारी मिली. 25 लाख रुपए के दुपहिया और फोर-व्हीलर वाहन भी बरामद किए गए. बेटियों की पढ़ाई पर 50 लाख रु. खर्च करने के दस्तावेज मिले. कई बीमा पॉलिसियों में निवेश और दो बैंक लॉकर होने की भी जानकारी मिली.
आय से कई गुना अधिक संपत्ति अर्जित करने की जांच की जाएगी. फिलहाल एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है. जयपुर के सरकारी इंजीनियर की काली कमाई जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. परिवार के अलग-अलग सदस्यों के नाम से 7 बैंक खाते हैं, जिसमें 30 लाख से ज्यादा की रकम जमा है. इसके अलावा छापेमारी में यह भी पता चला की इंजीनियर ने अपने बेटियों की स्कूली शिक्षा, कोचिंग और उच्च शिक्षा पर 50 लाख से ज्यादा रुपये खर्च किए हैं.
एसीबी का दावा है कि जेडीए में काम करते हुए अविनाश शर्मा ने पद का दुरुपयोग किया और बिल्डर्स का लाभ पहुंचाया. बदले में करोड़ों की कीमत के प्लॉय बेहद कम दाम पर खुद खरीदे. इसके अलावा एसीबी ने यह भी दावा किया है कि इंजीनियर ने अपनी आय से 235 गुना ज्यादा संपत्ति जमा की है. एसीबी का आरोप है कि इंजीनियर ने अपने पद का इस्तेमाल कर बिल्डर्स और दूसरे कारोबारियों को फायदा पहुंचाया है. बता दें कि राजस्थान में इन दिनों जमकर छापेमारी की कार्रवाई चल रही है. हाल ही में आयकर विभाग ने तीन कारोबारियों के ठिकानों पर चार दिन तक छापेमारी की थी.
First Published :
March 12, 2025, 06:45 IST
homerajasthan
100 प्लॉट, 1.77 करोड़ रुपये, 140 ग्राम सोना… जयपुर का इंजीनियर धनकुबेर निकला