100% waiver on interest and penalty on payment of electricity bill | BIG News : बकाया बिजली बिल चुकाने पर ब्याज और पेनल्टी में 100 फीसदी छूट
जयपुरPublished: Feb 03, 2023 11:07:55 pm
जयपुर. बिजली की बकाया राशि वसूलने के लिए जयपुर डिस्कॉम ने एमनेस्टी योजना लागू की है। इसके तहत मूल बकाया राशि एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज व पेनल्टी में शत प्रतिशत छूट मिलेगी। जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक अजीत कुमार सक्सेना ने बताया कि योजना के तहत 31 दिसम्बर, 2022 तक की बकाया राशि के मामलों में यह छूट प्रभावी होगी।
Jaipur Discom 31 दिसम्बर, 2022 तक लागू होगी एमनेस्टी योजना, ये मिलेगा फायदा
जयपुर. बिजली की बकाया राशि वसूलने के लिए जयपुर डिस्कॉम ने एमनेस्टी योजना लागू की है। इसके तहत मूल बकाया राशि एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज व पेनल्टी में शत प्रतिशत छूट मिलेगी। जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक अजीत कुमार सक्सेना ने बताया कि योजना के तहत 31 दिसम्बर, 2022 तक की बकाया राशि के मामलों में यह छूट प्रभावी होगी।
वहीं, कृषि श्रेणी के नियमित व कटे हुए कनेक्शनों के लिए योजना 31 मार्च, 2023 तक और अन्य श्रेणियों के लिए 30 जून, 2023 तक लागू रहेगी। योजना का लाभ केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगा, जिन्होंने पिछले 3 वर्ष में इस तरह की योजनाओं का लाभ नहीं लिया हो। इसमें बिजली चोरी व दुरुपयोग के मामले शामिल नहीं होंगे।