1000 हजार पुलिस जवान, शिमला-मनाली में लाखों सैलानी का जमावड़ा और हिमाचल प्रदेश में न्यू ईयर लेकर आ रहा ‘दोहरी खुशी’

रणबीर सिंह/ सचिन शर्मा
शिमला/मनाली. हिमाचल प्रदेश में नए साल का जश्न मनाने के लिए सैलानियों का जमावड़ा लग गया है. शिमला, कसौली, मनाली, धर्मशाला, डलहौजी समेत अन्य इलाकों में सैलानियों की भारी भीड़ पहुंची है. प्रदेश भऱ में रोजाना शिमला और मनाली समेत अन्य इलाकों में रोजाना टूरिस्ट की 20 से 25 हजार गाड़ियां पहुंच रही हैं.
दसअसल, हिमाचल प्रदेश में नए साल के जश्न के अलावा, बर्फबारी का भी अनुमान है. प्रदेश में मंगलवार को बादल छाए हुए हैं और शाम को मौसम के करवट बदलने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के अनुसार चंबा और लाहौल–स्पीति के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का पूर्वानुमान है औऱ फिर 31 दिसंबर से ऊंचाई वाले अधिकतर इलाकों और पर्यटन स्थलों पर हल्की बारिश और बर्फ गिरने की संभावना जताई गई है. इसमें कुल्लू, किन्नौर, शिमला और मंडी की ऊंची चोटियों पर भी हिमपात होने के आसार हैं, शिमला के नारकंडा और कुफरी में बर्फ गिर सकती है. इसी वजह से शिमला में भारी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं औऱ जगह-जगह जाम से भी सभी को दोचार होना पड़ रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक शोभित कटियार ने बताया कि मंगलवार शाम से एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है और बारिश के आसार हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम से 2 जनवरी की दोपहर तक रुक–रुक कर बारिश और बर्फबारी का दौर चलेगा, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को मुख्य रूप से हाई हिल्स और मिड हिल्स में कई स्थानों पर बारिश और बर्फबारी होगी, जबकि मैदानी इलाकों में हल्की बारिश होगी. उन्होंने कहा क बीते 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश के अनेक स्थानों पर दिन के तापमान 2 से 4 डिग्री सेंटीग्रेट तक ज्यादा चल रहे हैं और रात के तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा चल रहे हैं. 31 दिसंबर से से पारा गिरना शुरू होगा औऱ मिड हिल्स और हाई हिल्स में शीत लहर चलने की संभावना है.
शिमला और कुल्लू में 700 पुलिस जवान तैनात
शिमला औऱ मनाली में 400 और 300 पुलिस जवानों की तैनाती की गई है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था औऱ ट्रैफिक व्यवस्था सचारू रूप से चलती रहे. शिमला को सेक्टरों में बांटा गया है. उधर, मनाली में मॉल रोड को दुल्हन की तरह सजाया गया है. शहर के अधिकतर होटलों की भी एडवांस बुकिंग हो चुकी है. एसडीएम मनाली रमन शर्मा ने बताया कि न्यू ईयर के जश्न के लिए मनाली पूरी तरह से तैयार है. अब काफ़ी संख्या में सैलानी आ रहे है और ट्रेफ़िक व्यवस्था को बनाए रखने के पुलिस जवान भी तैनात किए हैं. उधऱ, शिमला शहर शहर में छह पार्किंग हैं. टुटीकंडी के पास पार्किंग में दो हजार गाड़ियों को पार्क करने की सुविधा है. वहीं, सकुर्लर रोड में लिफ्ट के पास दो पार्किंग हैं और यहां चार हजार गाड़ियां पार्क की जा सकती हैं. इसके अलावा होटल होलीडे होम के पास पार्किंग में 300 गाड़ियों की जगह रहती है. वहीं, संजौली 3000 गाड़ियों की पार्किंग की जा सकती है.
मनाली के होटल कारोबारी चमन शर्मा और मनाली होटलियर एसोसिएशन के अध्यक्ष रोशन ठाकुर ने कहा कि होटलों में सैलानियों के लिए खासे प्रबंध भी किए गए हैं. सभी लोगों को बेसब्री से बर्फबारी का भी इंतजार है. उधर, रोहतांग पास को 2 दिसंबर तक के लिए सैलानियों के खुल रखने के आदेश जारी किए गए हैं. क्योंकि यहां पर बर्फबारी नहीं हुई है. इसके अलावा, मनाली में हथियार के साथ चलने पर भी पुलिस ने रोक लगाई है.
नारकंडा, कसौली, धर्मशाला डलहौजी भी गुलजार
शिमला, मनाली के अलावा, नारकंडा, कसौली, डलहौजी समेत अन्य टूरिस्ट स्पॉट्स भी गुलजार हो रहे हैं. यहां पर भी सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है. धर्मशाला में मेकलोडगंज में भी सैलानी उमड़ रहे हैं.



