standing in black clothes raining sticks on people coming temple

Last Updated:May 12, 2025, 14:56 IST
पाली के प्राचीन सोमनाथ मंदिर और गोपीनाथ मंदिर में नृसिंह जयंती महोत्सव में नृसिंह अवतार के बाद मलूका मेला भरा जाता है. काले कपड़े पहन मलूका बने युवक शहरवासियों पर सोटे बरसाते हुए नजर आते हैं.X
मलूका बन बरसा रहा डंडे
हाइलाइट्स
पाली के गोपीनाथ जी मंदिर में नृसिंह जयंती पर मलूका परंपरा.150 सालों से चली आ रही है यह परंपरा.भक्त आर्शीवाद के रूप में डंडे खाते हैं.
पाली:- आप भी देखकर सोच रहे होंगे कि आखिर मंदिर में आने वाले लोगों को यह व्यक्ति इस तरह का गेटअप डालकर आखिर डंडे क्यो मार रहा है. आपको बता दें कि पाली जिले में नृसिंह जयंती महोत्सव पर अकसर यह नजारा देखने को मिलता है, जिसमें यह युवा इस तरह से काले कपड़े पहनकर मलूका बन जाते हैं और मलूका बनकर लोगों पर डंडे बरसाने का काम करते हैं.
इस परपंरा के तहत यह नजारा इस बार भी पाली के गोपीनाथ जी मंदिर में देखने को मिला, जहां मंदिर में दर्शन करने आने वाले भक्तों को मलूका बने कुछ युवक डंडे बरसाते नजर आए और लोग भी आर्शीवाद के रूप में इस डंडे को खाते दिखाई दिए.
हर साल रहती है यह खास परपंरागौरतलब है कि पाली के प्राचीन सोमनाथ मंदिर और गोपीनाथ मंदिर में नृसिंह जयंती महोत्सव में नृसिंह अवतार के बाद मलूका मेला भरा जाता है. काले कपड़े पहन मलूका बने युवक शहरवासियों पर सोटे बरसाते हुए नजर आते हैं. लोग बचने के लिए इधर-उधर भागते दिखाई देते हैं. मेले को देखने आए सैकड़ों शहरवासी इस नजारे को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करते नजर आ रहे थे.
150 सालों से चली आ रही यह परपंरासोमनाथ मंदिर के पुजारी दिनेश रावल की मानें, तो प्राचीन सोमनाथ मंदिर में पिछले करीब 150 सालों से भगवान नरसिंह का अवतरण दिवस मनाया जा रहा है. हिरण्यकश्यप रूपी मलुका के अत्याचारों का स्वांग शुरू होता है. मलुका के वेश धरे युवा मंदिर के बाहर प्रदर्शन करते हैं. सूर्यास्त से पूर्व भगवान सोमनाथ की महाआरती होती है. इसके बाद ठीक सूर्यास्त के समय मंदिर के गर्भगृह से भगवान नरसिंह के अवतरण, भक्त प्रहलाद को बचाने और हिरण्यकश्यप रूपी मलुका के मर्दन की जीवंत झांकी का प्रदर्शन किया जाता है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomerajasthan
कौन हैं ये काले कपड़े पहने लोग? जो मंदिर में आए भक्तों पर कर रहे डंडों से हमला