World
107 KMPH की स्पीड, एक की मौत, 13 घायल; 3 लाख घरों में किया अंधेरा – News18 हिंदी

01
क्वींसलैंड में 2,87,000 घरों की बिजली गुल है. न्यू साउथ वेल्स में 42,600 से ज्यादा घरों में ब्लैकआउट है. तेज हवाओं से सैकड़ों पेड़ गिरे, कई जगहों पर सड़कें बंद हो गईं. ब्रिसबेन और गोल्ड कोस्ट में भारी बारिश और बाढ़ से एक और संकट पैदा हो गया है. 1000 से ज्यादा स्कूल बंद हैं. पब्लिक ट्रांसपोर्ट और फ्लाइट्स सस्पेंड चल रही हैं. इलेक्टिव सर्जरी तक रद्द कर दी गईं.