Rajasthan
108 feet tall statue of Hanumanji will be installed in Giriraj mountain of Rajasthan | राजस्थान में यहां स्थापित होगी हनुमानजी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा, हाथ जोड़े की मुद्रा में होंगे पवनपुत्र
जयपुरPublished: Apr 06, 2023 11:30:07 am
रसराज प्रभु श्रीनाथजी की धरा पर नटराज की 351 फीट की प्रतिमा बनने के बाद अब अंजनि के लाल हनुमानजी की अलौकिक भाव की प्रतिमा प्रभु श्रीनाथजी की नगरी में स्थापित होगी। इसका भूमि पूजन हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर गुरुवार को होगा।
गिरिराज सोनी/नाथद्वारा (राजसमंद)। रसराज प्रभु श्रीनाथजी की धरा पर नटराज की 351 फीट की प्रतिमा बनने के बाद अब अंजनि के लाल हनुमानजी की अलौकिक भाव की प्रतिमा प्रभु श्रीनाथजी की नगरी में स्थापित होगी। इसका भूमि पूजन हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर गुरुवार को होगा।