10th में 99.33% अंक प्राप्त कर जाह्नवी ने किया जिले का नाम रोशन…अब यह बनने का है लक्ष्य-Jhanvi brought glory to the district by scoring 99.33% marks in 10th…now she aims to become one

जालौर : जिले के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा के दम पर शानदार रिजल्ट दिखाया है. इस बार जालोर-सांचौर से 28 हजार 523 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसमें जालौर जिले के भीनमाल के आदर्श विद्या मंदिर की छात्र जाह्नवी ने 99.33% अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया.
लोकल 18 से बातचीत के दौरान जाह्नवी कंवर बताती हैं कि उनको उनके पूरे परिवार ने बहुत सपोर्ट किया. लेकिन उनकी माता जी का सपोर्ट बहुत ज्यादा रहा. उन्होंने अपनी बेटी को पढ़ाई के लिए काफी प्रेरित किया, घर के किसी भी अन्य कार्य को नहीं करने दिया.
डॉक्टर बनना चाहती है जाह्नवी कंवरजाह्नवी कंवर का सपना है कि वह डॉक्टर बन के मरीजों की सेवा करना चाहती हैं. जाह्नवी का कहना है अभी भी हमारे ग्रामीण परिवेश में डॉक्टरों की काफी कमी है. इसी को देखते हुए वह डाक्टर बनकर अपने जिले और देश के लोगों की सेवा करना चाहती हैं.
मोबाइल का करें यूज…. ना करें मिसयूजआजकल विद्यार्थी मोबाइल का सदुपयोग करने की जगह उसका दुरुपयोग करने में लगे हुए हैं. जाह्नवी कहना चाहती है कि मोबाइल का उपयोग पढ़ाई से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करने के लिए ही करें. इसमें अन्य कोई भी गेम्स या फालतू के ऐप्स डाउनलोड करके वक्त जाया ना करें. समय का सदुपयोग करें और मन लगाकर पढ़ाई करें जिससे अपने साथ परिवार समाज और देश का नाम रोशन कर सकें.
FIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 23:30 IST