10th board maths paper confused students minds. know what said

Last Updated:March 26, 2025, 15:49 IST
आज 10वीं क्लास का गणित पेपर संपन्न हो गया. शहर के राजकीय बागला स्कूल के बाहर जब दसवीं कक्षा का एग्जाम देकर बाहर निकले छात्रों के चेहरे पर संतोष देखा गया. इस दौरान पेपर देकर बाहर आए छात्रों ने Local 18 को बताया …और पढ़ेंX
दसवीं गणित का पेपर
हाइलाइट्स
गणित का पेपर छात्रों को कठिन लगा.पेपर में लंबे और गणनात्मक सवाल थे.कुछ छात्रों ने पेपर को संतोषजनक बताया.
चूरू:- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं बोर्ड के मैथ्स का पेपर बुधवार 26 मार्च को हुआ. ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब जानने और एग्जाम देकर सेंटर से बाहर आए परीक्षार्थियों से लोकल 18 ने खास बातचीत की और जानने का प्रयास किया कि क्या 10वीं गणित का पेपर स्टूडेंट्स की तैयारी के अनुरूप रहा या कठिन रहा. चूरू के बॉयज बागला स्कूल के बाहर एग्जाम देकर निकले छात्रों के अनुसार गणित का पेपर सबसे हार्ड रहा.
छात्रों के चेहरे पर संतोषस्टूडेंट्स ने कहा कि एग्जाम से पहले उन्हें काफ़ी चिंता रहती है. वहीं आज 10वीं क्लास का गणित पेपर संपन्न हो गया. शहर के राजकीय बागला स्कूल के बाहर जब दसवीं कक्षा का एग्जाम देकर बाहर निकले छात्रों के चेहरे पर संतोष देखा गया. इस दौरान पेपर देकर बाहर आए छात्रों ने Local 18 को बताया कि पेपर आशाओं के अनुरूप रहा. छात्र-छात्राओं ने बताया कि जो पढ़कर आए थे, उसके अनुरूप पेपर में क्वेश्चन आए, जिससे थोड़ी राहत मिली. हालांकि पेपर से पहले चिंताएं थी कि आखिर पेपर कैसा रहेगा. लेकिन पेपर ज्यादा हार्ड नहीं रहा, ऐसे में आज आराम से चैन की नींद सो पाएंगे.
छात्रों से मिलीजुली प्रतिक्रियामैथ्स के पेपर में छात्रों को लंबे और गणनात्मक सवालों का सामना करना पड़ा. कई छात्रों ने बताया कि कुछ सवालों को समय के भीतर हल करना मुश्किल था और पेपर में विशेष रूप से कुछ नए प्रकार के सवाल पूछे गए थे, जिनकी तैयारी उन्होंने सही तरीके से नहीं की थी. मुक्ता शर्मा ने बात करते हुए कहा कि आज का पेपर अच्छा आया था. लेकिन कुछ क्वेश्चन ऐसे थे, जो टॉप आए थे और उन्हें करने में काफी समय लगा. इतना ही नहीं, बच्चों ने आगे बात करते हुए बताया कि क्वेश्चन इस बार घूमाकर आए थे और केस स्टडी भी काफी लंबी थी, जिसे करने में काफी समय बर्बाद हुआ.
Location :
Churu,Rajasthan
First Published :
March 26, 2025, 15:49 IST
homecareer
10वीं बोर्ड मैथ के पेपर ने घुमाया छात्रों का दिमाग, एग्जाम को लेकर कही ये बात