10th Bord Exam : हिंदी व्याकरण से मुश्किल में पड़े स्टूडेंट्स, दसवीं बोर्ड हिंदी का पेपर आया आसान

Last Updated:March 12, 2025, 13:31 IST
10th Bord Exam : भीलवाड़ा में 175 केंद्रों पर 12वीं और 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं हुईं. दसवीं के हिंदी पेपर में 19013 छात्रों ने भाग लिया. छात्रों ने कहा व्याकरण मुश्किल था, बाकी आसान.X
परीक्षा देने के बाद बाहर निकले छात्र
हाइलाइट्स
दसवीं बोर्ड हिंदी का पेपर आसान आयाहिंदी व्याकरण के सवालों ने छात्रों को मुश्किल में डाला19013 छात्रों ने भीलवाड़ा में परीक्षा दी
भीलवाड़ा – भीलवाड़ा शहर सहित जिले भर के 175 केंद्र पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं क्लास और 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. आज दसवीं बोर्ड के हिंदी की परीक्षा थी. ऐसे में 175 परीक्षा केदो पर करीब 19013 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है. ऐसे में हिंदी की यह परीक्षा स्टूडेंट्स के लिए कुछ हद तक मुश्किल और आसान भी रही. लोकल 18 राजस्थान से खास बातचीत करते हुए स्टूडेंट्स ने कहा है कि परीक्षा के दौरान हिंदी व्याकरण के सवालों ने मुश्किल में डाल दिया था. वहीं अगर बात की जाए संधि – समास और गद्यांश – पद्यांश की तो दसवीं क्लास के स्टूडेंट्स ने इनको आसानी से सॉल्व कर दिया है.
लोकल 18 राजस्थान के साथ खास बातचीत करते हुए दसवीं बोर्ड हिंदी का पेपर देने के बाद परीक्षा केंद्र से बाहर आई छात्राओं ने कहा कि आज हमारे दसवीं बोर्ड परीक्षा का हिंदी का पेपर था और यह हिंदी का पेपर बहुत आसान आया है जो हमने पढ़ा था पेपर वैसा ही आया है लेकिन हिंदी व्याकरण के कुछ सवालों ने हमें मुश्किल में डाल दिया था और इसमें थोड़ा समय लग गया था. इसके अलावा जो पूरा हिंदी का पेपर था काफी आसान था.
एकदम आसान आया था पेपर वहीं दूसरी तरफ एक अन्य छात्र ने बताया कि जो हमने पढ़ाई की थी और इसके लिए हमने काफी मेहनत की जब हमने पेपर देखा तो हमारे चेहरे पर खुशी आ गई और एकदम मक्खन की तरह यह पेपर आया है
पिछले साल की तरह आया हिंदी का पेपर लोकल 18 से खासबात करते हुए कहा कि हिंदी के पेपर के लिए हमने तैयारी की थी और इसके तहत हमने पिछले साल के हिंदी के पेपर भी देखे अभी जो हिंदी का पेपर आया था यह कुछ हद तक से आया था जिससे हमें गद्यांश पद्यांश और संधि समास को हल करने में काफी आसानी हुई है.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
March 12, 2025, 13:31 IST
homecareer
हिंदी व्याकरण से मुश्किल में पड़े स्टूडेंट्स, 10वीं हिंदी का पेपर आया आसान