Rajasthan
11 साल में बाल विवाह… NEET के पहले बेटी का जन्म, फिर भी इस होनहार ने बाजी मारी, अब बनेगा डॉक्टर

02

बताया कि पत्नी ने उनके लिए खुद की पढ़ाई छोड़ी. कहा, शादी के वक्त मेरी उम्र 11 साल थी और मैं कक्षा 6 में पढ़ता था. मेरी पत्नी भी हमउम्र है. करीब छह साल पहले पत्नी ने ससुराल में आकर रहना शुरू कर दिया. वह खुद 10वीं तक पढ़ी है. वह भी पढ़ना चाहती थी, लेकिन मेरे लिए उसने खुद की पढ़ाई छोड़ी और ससुराल को संभाला.