11 killed and 15 injured in a Kohat Shia Sunni clash in pakistan

पाकिस्तान में वन भूमि में कब्जे को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी हो गई। इस दौरान 11 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के कबायली इलाके में जमीन को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी हुई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों की बीच वन भूमि के विवादित कब्जे को लेकर झड़प हुई। कुर्रम जिले के कोहाट डिवीजन में कल शिया-सुन्नी के बीच हुए संघर्ष में 11 लोग मारे गए और 15 घायल हो गए।
बता दें कि कल हुई इस झड़प में पहले 10 लोगों के मारे जाने की खबर थी, वहीं अब एक मृतक की संख्या बढ़ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जमीन पर कब्जे को लेकर शुरू हुए कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई और कुछ ही देर में दोनों पक्षों ने गोलीबारी शुरू कर दी। कल से शुरू हुई यह हिंसा अभी भी जारी है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए और शांति बनाए रखने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।