11-year-old boy walked 160 kms in his sleep | AMAZING : 11 साल का बच्चा नींद में 160 किलोमीटर चलता रहा
जयपुरPublished: Aug 26, 2023 11:05:54 pm
गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रेकॉर्ड : (Guinness Book of World Records) अमरीका के डेनविले का मामला
-डिक्सन (Michael Dixon ) अपने घर के पास एक स्टेशन से मालगाड़ी में सवार होकर आधी रात में ही इतनी दूर चला आया। उसने मियामी काउंटी कल्याण विभाग के एक कर्मचारी को बताया कि उसे ट्रेन में चढऩा और उतरना याद नहीं है।
AMAZING : 11 साल का बच्चा नींद में 160 किलोमीटर चलता रहा
वाशिंगटन. गुलशन नंदा के उपन्यास नीलकमल की नायिका को नींद में चलने की आदत रहती है, वह अक्सर रात में उठकर नींद में काफी दूर चली जाती है। नींद में चलने की इस अवस्था को स्लीपवॉकिंग कहा जाता है।
नींद में चलने का ऐसा ही एक अजीबोगरीब किस्सा अमरीका में डेनविले के 11 वर्षीय माइकल डिक्सन का है, जो गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रेकॉर्ड में दर्ज हो गया। डिक्सन नींद में 160 किलोमीटर तक चलता रहा। घटना 6 अप्रेल, 1987 की है, जब डिक्सन को इंडियाना के रेलवे टै्रक पर भटकते हुए पाया गया। वह पाजामा पहने हुए नंगे पैर था। तडक़े 2.45 बजे इस बच्चे को रेलवे क्रू के एक सदस्य ने देखा। सूचना के बाद पुलिस आई पुलिस ने पूछा तो बच्चे ने बताया वह डेनविले का रहने वाला है। डिक्सन अपने घर के पास एक स्टेशन से मालगाड़ी में सवार होकर आधी रात में ही इतनी दूर चला आया। उसने मियामी काउंटी कल्याण विभाग के एक कर्मचारी को बताया कि उसे ट्रेन में चढऩा और उतरना याद नहीं है। उसके पैरों में चोट लगी हुई थी।