चोरी की बिजली से पंखे चलाकर आराम से चादर तानकर सो रहे थे 110 परिवार, विजिलेंस टीम ने मारा छापा, उड़ा दी नींद
कोटा. कोटा जिले में विद्युत निगम की विजिलेंस टीम और विद्युत थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई करते हुए 110 परिवारों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा. इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया. विजिलेंस टीम ने बिजली चोरों पर 23 लाख 45 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. अलसुबह हुई इस कार्रवाई से चोरी की बिजली से पंखे चलाकर सो रहे लोगों की नींद उड़ गई. कोटा जिले में यह कार्रवाई कैथून इलाके में की गई.
जानकारी के अनुसार निगम को कोटा के कैथून इलाके में लंबे समय से बिजली चोरी की सूचनाएं मिल रही थी. इस पर विद्युत निगम की कई टीमों ने शनिवार को अलसुबह भारी पुलिस जाब्ते के साथ वहां एक साथ छापामार कार्रवाई की. विजिलेंस टीम और विद्युत थाना पुलिस ने यह कार्रवाई शनिवार को सुबह करीब पांच बजे की. उस समय लोग चोरी के बिजली से पंखे चलाकर आराम से चादर तानकर सो रहे थे.
बिजली चोर कोई जुगाड़ कर पाते उससे पहले कार्रवाई हो चुकी थीलंबे समय बिजली चोरी कर रहे इस लोगों को इस बात का कतई ही अहसास नहीं था कि यूं विजिलेंस टीम अचानक तड़के आ धमकेगी. टीमों ने इलाके में एक साथ चैकिंग अभियान चलाया. वहां के हालात देखकर वे हैरान रह गई. इलाके में दो-चार नहीं बल्कि पूरे 110 परिवार बेखौफ धड़ल्ले से बिजली चोरी कर रहे थे. विजिलेंस टीमों की छापामार कार्रवाई ने बिजली चोरों की नींद उड़ा दी. वे हड़बड़ाकर उठे. वे कोई जुगाड़ कर पाते उससे पहले कार्रवाई हो चुकी थी.
लाइनों से केबलों को जोड़कर बिजली चोरी कर रहे थेविजिलेंस टीम ने 110 घरों में बिजली चोरी करने वाले लोगों की तत्काल वीसीआर भर दी. इन वीसीआर में बिजली चोरों पर 23 लाख 45 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. ये लोग अवैध रूप से बिजली की लाइनों से केबलों को जोड़कर बिजली चोरी कर रहे थे. निगम के अधिकारियों के अनुसार आगे भी इस तरह की छापामार कार्रवाइयां चलती रहेंगी. उल्लेखनीय है राजस्थान में बिजली निगम को सर्वाधिक चूना बिजली चोर ही लगा रहे हैं. राजस्थान बिजली कंपनियां बुरी तरह से कर्ज के तले दबी हुई हैं.
FIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 08:34 IST