1100 किलो का दीपक, 501 kg घी और 15 kg बत्ती से अयोध्या में होगा प्रज्वलित, एक महीने रहेगा जगमग

शक्ति सिंह/कोटा. अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर देशभर में तैयारी की जा रही है. कई जगह धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. ऐसे में जहां पहले 108 फीट की अगरबत्ती वड़ोदरा से अयोध्या पहुंची है. अब 1100 किलो का सवा 9 फीट का दीपक अयोध्या पहुंच रहा है. बड़ोदरा से कोटा पहुंचने पर दीपक का पूजन किया गया. गोदावरी धाम बालाजी दरबार के संत शैलेन्द्र भार्गव ने पूजा अर्चना की. इसके साथ ही साथ चलने वालों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया.
राम भक्त अरविंद भाई पटेल ने बताया कि वड़ोदरा में बनी 108 फीट लंबी अगरबत्ती की खबर पढ़कर उन्हें एक विशाल दीपक बनाने का विचार आया था. इसके बाद मकरपुरा जीआईडीसी में 1100 किलोग्राम वजन का एक विशाल दीपक बनाया है. इस दीपक की ऊंचाई 9.15 फीट और परिधि आठ फीट है. अरविंद भाई पटेल ने बताया कि इस दीपक की ऊंचाई 9.15 फीट और परिधि आठ फीट है. आधार की परिधि लगभग पांच फीट है. दीपक जलाने के लिए 15 किलो कपास की बाती जलानी पड़ती है. जिसके लिए चार फीट का मसाला भी तैयार कर लिया गया. राम भक्त अरविंद भाई पटेल ने कहा कि इसे दीपक में 501 किलो घी डालकर जलाया जाएगा. दीपक की यात्रा आज 3:30 बजे रावतभाटा रोड से होते हुए निकली गई और गोदावरी धाम पर दीपक आरती और पुष्पमाला से स्वागत किया गया.
108 फीट की अगरबत्ती से मिली प्रेरणा
अरविंद भाई पटेल ने बताया कि वडोदरा एक सांस्कृतिक नगरी है. राम जन्मभूमि में 22 तारीख को रामलला अयोध्या में मंदिर में विराजमान होंगे. यह अवसर 500 साल बाद आया है. वह पुनः अपने घर पधार रहे हैं. ऐसे में बड़ोदरा से जब एक अगरबत्ती 108 फीट की बनी तो हमने दीपक बनाने का प्रयास किया. अरविंद भाई पटेल अपने पूरे परिवार के साथ एक माह तक अथक प्रयास कर इसे बनाया है. इस दीपक में पांच बाती का प्रावधान है. जोकि जलाने के बाद लगातार एक महीने तक जलता रहेगा.
.
Tags: Ayodhya Ram Mandir Bhoomi Pujan, Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 9, 2024, 20:01 IST