112 साल पहले हुआ था ऐसा, टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका, इंग्लैंड की टीम की लाज बचेगी या…
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला में होना है. 7 मार्च गुरुवार से यह मुकाबला शुरू होना है और नजर 112 साल पुराने टेस्ट रिकॉर्ड पर होगी. इंग्लैंड की टीम को भारत हराकर इतिहास रचना चाहेगा. इंग्लैंड की टीम के नाम वही शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो सकता है जिसे उसने कभी ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ बनाया था. रोहित शर्मा की टीम जीत की हैट्रिक के बाद अब चौका लगाने की फिराक में है.
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में पहले मुकाबले में हार के शुरुआत करनी पड़ी थी. इस हार के सीख लेकर टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की और लगातार तीन मुकाबले जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाई. हैदराबाद में हार के बाद रोहित शर्मा की टीम ने विशाखापत्तनम, राजकोट और फिर रांची टेस्ट में जीत दर्ज की. अगर भारत धर्मशाला में भी जीत हासिल करने में कामयाब हुआ तो 112 साल पुराना टेस्ट रिकॉर्ड फिर से बनेगा.
112 साल पुराना रिकॉर्ड दोहराएगा भारत
साल 1912 में इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हारने के बाद लगातार चार मैच जीतकर सीरीज 4-1 से अपने नाम किया था. एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की घरती पर यह करिश्मा किया था. भारतीय टीम इंग्लैंड को अपने घर पर खेलते हुए इसी कारनामें को अंजाम देने के करीब है.
तीन बार हुआ है ऐसा
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ तीन टीम ने पहला मैच हारने के बाद सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया है. इंग्लैंड ने साल 1912 में पहली बार इस कारनामे को अंजाम दिया था. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 1897/98 और 1901/02 में ऐसा ही कुछ कर दिखाया था. टीम इंडिया 7वीं बार ऐसा करने में कामयाब होगी.
इंग्लैंड को 1972/73 अपने घर पर ऐसे हराया था. साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर पर पहला टेस्ट हारने के बाद सीरीज जीती थी. श्रीलंका के खिलाफ 2015 में, ऑस्ट्रेलिया को साल 2017 में 2020/21 में और साल 2021 में घर पर इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी.
.
Tags: India Vs England, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : March 5, 2024, 10:02 IST